scorecardresearch
 

ये है दुनिया का सबसे महान ब्‍वॉयफ्रेंड!

आपने रोमीयो-जूलियट, शीरीन-फरहाद और लैला-मजनू की प्रेम कहानी के खूब किस्‍से सुने होंगे, लेकिन हम में से किसी को भी नहीं पता कि यह सिर्फ कहानियां हैं या हकीकत. लेकिन यहां हम जिस शख्‍स की बात कर रहे हैं उसका प्‍यार किस्‍सा या कहानी नहीं, बल्कि असली जिंदगी की असली कहानी है.

Advertisement
X
Zach Sobiech
Zach Sobiech

आपने रोमीयो-जूलियट, शीरीन-फरहाद और लैला-मजनू की प्रेम कहानी के खूब किस्‍से सुने होंगे, लेकिन हम में से किसी को भी नहीं पता कि यह सिर्फ कहानियां हैं या हकीकत. लेकिन यहां हम जिस शख्‍स की बात कर रहे हैं उसका प्‍यार किस्‍सा या कहानी नहीं, बल्कि असली जिंदगी की असली कहानी है.

यहां हम किसी राज-सिमरन, जॉर्डन-हीर और बलमा-जोया की फिल्‍मी कहानी की भी बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह कहानी 18 के साल एक ऐसे लड़के की है, जो अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसका प्‍यार हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गया है.

हम अमेरिका के रहने वाले जैक सोबी की बात कर रहे हैं, जिसे 14 साल की उम्र में पता चला कि उसे रेयर बोन कैंसर है. सोबी को पता था कि वह अब ज्‍यादा दिन का मेहमान नहीं हैं, लेकिन उसने तय किया कि वह ऐसे नहीं मरेगा. उसने फैसला किया कि वह जितना हो सके उतना अच्‍छा प्रेमी और बेहतर इंसान बनकर दिखाएगा. और उसने यह कर दिखाया. अपनी प्रेमिका एमी एडमले से बेइंतहां प्‍यार करने वाले जैक ने ढेर सारे गाने लिखे. गाने के वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुए. यह उसके प्‍यार की ही ताकत थी कि उसके गाने लाखों लोगों के दिलों को छू गए.

Advertisement

एमी एडमले का कहना है कि जैक एक बेहतरीन इंसान था और वो उससे आखिरी दम तक प्‍यार करता था. जैक ने सभी गाने अपनी गर्लफ्रेंड से प्रेरित होकर लिखे थे. अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में जैक ने एक डॉक्‍यूमेंट्री 'माई लास्‍ट डेज' में कहा था कि वे एमी से बहुत-बहुत प्‍यार करता है और उसने सोचा था कि वो उससे शादी भी करेगा. अपनी आंखों में आंसू भरकर जैक ने कहा था कि उन्‍होंने सोचा कुछ था, लेकिन कुछ और ही हो गया. उसने यह भी कहा था कि एमी उससे बहुत प्‍यार करती है और वो इस मुश्किल घड़ी में भी हमेशा उसके आसपास रहती है.

दरअसल, जब सोबी 14 साल के थे तब उन्‍हें पता चला कि उन्‍हें ओस्‍टियोसरकोमा नाम का बोन कैंसर है. यह कैंसर ज्‍यादातर बच्‍चों को अपना शिकार बनाता है. इलाज के दौरान 10 बार सोबी की सर्जरी हुई और वो 20 बार कीमोथेरेमी की प्रकिया से भी गुजरे. मई 2012 में उसे डॉक्‍टर ने बताया कि अब उसके पास केवल एक साल बचा है. लेकिन उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी और तय किया कि वे जब तक जिंदा हैं शान से जीएंगे. उन्‍होंने दिसंबर 2012 में 'Clouds' नाम का यू-ट्यूब वीडियो जारी किया, जिसके सभी गाने उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड से प्रेरित होकर लिखे थे. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ.

Advertisement

चार साल से गंभीर कैंसर से जूझ रहे सोबी ने अस्‍पताल में दम तोड़ने के बजाए अपने घर में अपनों के बीच 20 मई 2013 को आखिरी सांस ली.

उनका वीडियो 'Clouds' यू-ट्यूब सेंशन बन गया और अब तक सात मीलियन से भी ज्‍यादा लोग इसे देख चुके हैं. उनकी मौत के दो दिन बाद यह iTunes पर सबसे ज्‍यादा सुना गया.

जैक सोबी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके प्रेरणादायी गानों ने उन्‍हें और एमी एडमले के लिए उनके प्‍यार को हमेशा के लिए अमर बना दिया है.

जैक सोबी का वीडियो यहां देखें:

Advertisement
Advertisement