scorecardresearch
 
Advertisement

US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस रस्ट बेल्ट में करेंगे रैली

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 नवंबर 2024, 5:38 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ गई है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है.

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ गई है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज मिल्वौकी में रैली करने से पहले मिशिगन के वॉरेन में रैली करेंगे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी आज मिडवेस्ट में जनता के बीच में हैं. वे जेन्सविले और एपलटन, विस्कॉन्सिन के बाहर और मिल्वौकी में रुकेंगी, जहां वे आज रात एक रैली भी करेंगी.

उनके साथी सीनेटर जेडी वेंस और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ भी दिन भर एक ही राज्य में रहेंगे, जहां वे मिशिगन में रुकेंगे. वेंस के बाद में उत्तरी कैरोलिना के सलेम में रैली हो सकती है. चुनावी सर्वे के अनुसार, दोनों ही उम्मीदवारों के बीच करीबी मुकाबला है, इससे चुनाव और ज्यादा दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. दोनों ही उम्मीदवारों का फोकस स्विंग स्टेट्स पर है.

यहां पढ़ें पल-पल की LIVE अपडेट्स-

5:38 AM (एक वर्ष पहले)

कमला हैरिस का मैन्यूफैक्चरिंग में निवेश बढ़ाने का वादा

Posted by :- Nuruddin

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की नीतियों से अर्थव्यवस्था का क्या होगा, इसपर बहस चल रही है. इस बीच कमला हैरिस ने एक रैली में मैन्यूफैक्चरिंग कम्युनिटी पर निवेश का वादा किया.

3:04 AM (एक वर्ष पहले)

ट्रंप ने यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष की आलोचना की

Posted by :- Nuruddin

डोनाल्ड ट्रंप ने यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और रिपब्लिकन उम्मीदवार के मुखर आलोचक, श्रमिक नेता शॉन फेन को वॉरेन रैली में "बेवकूफ मूर्ख" करार दिया है.

उन्होंने कहा, "अमेरिकी कर्मचारी पूरी तरह डूब रहे हैं, आप भी डूब रहे हैं. [अगर हैरिस जीतती हैं] तो आपको जल्द ही नौकरी नहीं मिलने वाली है."

10:29 PM (एक वर्ष पहले)

ड्रॉप बॉक्स में आग लगने से जले सभी मतपत्रों की पहचान कर ली गई है

Posted by :- Nitesh Tiwari

वाशिंगटन के क्लार्क काउंटी के एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि वैंकूवर शहर में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रॉप बॉक्स में आग लगाने के बाद नष्ट हुए सैकड़ों मतपत्रों में से कुछ को छोड़कर सभी की पहचान कर ली गई है.

10:27 PM (एक वर्ष पहले)

कोलोराडो के गवर्नर ने कहा कि लीक हुए वोटिंग मशीन के पासवर्ड अपडेट कर दिए गए हैं

Posted by :- Nitesh Tiwari

कोलोराडो के गवर्नर जेरेड पोलिस ने आज घोषणा की कि राज्य की वेबसाइट पर गलती से लीक हुए वोटिंग मशीन के पासवर्ड अपडेट कर दिए गए हैं. कोलोराडो की राज्य सचिव जेना ग्रिसवॉल्ड ने कहा, प्रभावित काउंटियों के सभी पासवर्ड बदल दिए गए हैं. उन्होंने पुलिस को इस प्रयास में मदद करने के लिए अतिरिक्त राज्य संसाधन तैनात करने के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement
Advertisement