डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ गई है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज मिल्वौकी में रैली करने से पहले मिशिगन के वॉरेन में रैली करेंगे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी आज मिडवेस्ट में जनता के बीच में हैं. वे जेन्सविले और एपलटन, विस्कॉन्सिन के बाहर और मिल्वौकी में रुकेंगी, जहां वे आज रात एक रैली भी करेंगी.
उनके साथी सीनेटर जेडी वेंस और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ भी दिन भर एक ही राज्य में रहेंगे, जहां वे मिशिगन में रुकेंगे. वेंस के बाद में उत्तरी कैरोलिना के सलेम में रैली हो सकती है. चुनावी सर्वे के अनुसार, दोनों ही उम्मीदवारों के बीच करीबी मुकाबला है, इससे चुनाव और ज्यादा दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. दोनों ही उम्मीदवारों का फोकस स्विंग स्टेट्स पर है.
यहां पढ़ें पल-पल की LIVE अपडेट्स-
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की नीतियों से अर्थव्यवस्था का क्या होगा, इसपर बहस चल रही है. इस बीच कमला हैरिस ने एक रैली में मैन्यूफैक्चरिंग कम्युनिटी पर निवेश का वादा किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और रिपब्लिकन उम्मीदवार के मुखर आलोचक, श्रमिक नेता शॉन फेन को वॉरेन रैली में "बेवकूफ मूर्ख" करार दिया है.
उन्होंने कहा, "अमेरिकी कर्मचारी पूरी तरह डूब रहे हैं, आप भी डूब रहे हैं. [अगर हैरिस जीतती हैं] तो आपको जल्द ही नौकरी नहीं मिलने वाली है."
वाशिंगटन के क्लार्क काउंटी के एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि वैंकूवर शहर में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रॉप बॉक्स में आग लगाने के बाद नष्ट हुए सैकड़ों मतपत्रों में से कुछ को छोड़कर सभी की पहचान कर ली गई है.
कोलोराडो के गवर्नर जेरेड पोलिस ने आज घोषणा की कि राज्य की वेबसाइट पर गलती से लीक हुए वोटिंग मशीन के पासवर्ड अपडेट कर दिए गए हैं. कोलोराडो की राज्य सचिव जेना ग्रिसवॉल्ड ने कहा, प्रभावित काउंटियों के सभी पासवर्ड बदल दिए गए हैं. उन्होंने पुलिस को इस प्रयास में मदद करने के लिए अतिरिक्त राज्य संसाधन तैनात करने के लिए धन्यवाद दिया.