scorecardresearch
 

'भारत सरकार से जवाबदेही की उम्मीद', पन्नू केस में अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट पर US ने कही ये बात

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व अधिकारी विक्रम यादव ने एक टीम को काम पर रखा था और अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर हमले की साजिश रची थी.

Advertisement
X
वेदांत पटेल (File Photo)
वेदांत पटेल (File Photo)

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश को लेकर यूएस मीडिया की रिपोर्ट पर अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, 'हम भारत सरकार से भारतीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर जवाबदेही की उम्मीद करते हैं और उनके सामने अपनी चिंताओं को उठाना जारी रखेंगे.' 

दरअसल वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व अधिकारी विक्रम यादव ने एक टीम को काम पर रखा था और अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर हमले की साजिश रची थी.

अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, 'हम भारतीय जांच समिति (Indian Inquiry Committee) के काम के नतीजों के आधार पर भारत सरकार से जवाबदेही की उम्मीद करते हैं. हम लगातार उनके साथ काम कर रहे हैं और आगे की अपडेट्स के लिए पूछताछ कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम अपनी चिंताओं को सीनियर लेवल पर सीधे भारत सरकार के सामने उठाना जारी रखेंगे.'

भारत ने वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट को किया खारिज

भारत ने मंगलवार को वॉशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक पूर्व भारतीय खुफिया अधिकारी ने अमेरिका में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रची थी. 

Advertisement

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व अधिकारी विक्रम यादव ने अमेरिका में रहने वाले भारत द्वारा नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को निशाना बनाने के लिए एक टीम को काम पर रखा था.

'रिपोर्ट अनुचित और अप्रमाणित'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इस रिपोर्ट को 'अनुचित और अप्रमाणित' बताया है. उन्होंने कहा कि आपराधिक और आतंकवादी नेटवर्क के संबंध में अमेरिका द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच चल रही है. इस पर अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां मददगार नहीं होंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement