scorecardresearch
 

ट्रंप को तारीफ पसंद है! एक लीक कॉल... और पता चल गई अमेरिकी राष्ट्रपति की 'कमजोर नस'

ट्रंप ने सलाहकार ने पुतिन के सलाहकार को कहा कि दोनों नेता जैसे ही बातचीत शुरू करें पुतिन खुलकर ट्रंप की प्रशंसा करें और कहे उन्हें 'शांति का सच्चा व्यक्ति' कहें. यूं तो पुतिन के सलाहकार को विटकॉफ की ये सलाह दोस्ताना थी, लेकिन इस कॉल के लीक हो जाने से हंगामा हो गया.

Advertisement
X
ट्रंप के सलाहकार की बातचीत रिकॉर्डिंग सार्वजनिक हो गई है. (Photo: ITG)
ट्रंप के सलाहकार की बातचीत रिकॉर्डिंग सार्वजनिक हो गई है. (Photo: ITG)

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अपनी खुशामद और तारीफ सुनना पसंद है. उनकी इस खासियत का फायदा उठाकर उनसे टेढ़े काम भी करवाए जा सकते हैं. इसका खुलासा एक बेहद अंतर्राष्ट्रीय टेलिफोन कॉल की बातचीत लीक होने के बाद हुआ है. टेलिफोन पर ये बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उषाकोव के बीच हुई थी. 

26 नवंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने 14 अक्टूबर 2025 की फोन कॉल का ट्रांसक्रिप्ट प्रकाशित किया है. यह कॉल व्हाट्सऐप पर हुई थी और इसका ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई थी. ये खुलासे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए चल रही शांति वार्ताओं के बीच आए हैं, जहां विटकॉफ गाजा युद्धविराम सौदे के बाद यूक्रेन पर फोकस कर रहे थे.

इस बातचीत में विटकॉफ यूरी उषाकोव को बता रहे हैं कि ट्रंप से काम करवाने के लिए उनकी खुशामद बड़ी काम आती है. 

इस लीक ट्रांसक्रिप्ट के अनुसार यूरी उषाकोव ने विटकॉफ को कहा कि क्या दोनों नेताओं( ट्रंप-पुतिन) के बीच टेलिफोन कॉल अरैंज किया जा सकता है.

बात शुरू होते ही ट्रंप की खुलकर प्रशंसा करें

इसके बाद विटकॉफ ने यूरी उषाकोव को कहा कि वे राष्ट्रपति पुतिन को कहें कि जब वे ट्रंप से बात करें तो उनकी खुलकर प्रशंसा करें और उन्हें गाजा का शांति नायक और विश्वशांति का नेतृत्वकर्ता करार दें. इसके तुरंत बाद पुतिन यूक्रेन युद्ध के समाधान का रूसी फॉर्मूला प्रस्तुत करें.

Advertisement

इस बातचीत में विटकॉफ, यूरी उषाकोव से कहते हैं, "मेरा आदमी (ट्रंप) इसके लिए तैयार है." बता दें कि लीक बातचीत का ये हिस्सा 14 अक्टूबर का है और 16 अक्टूबर को पुतिन-ट्रंप के बीच मुलाकात हुई थी.

बातचीत के दौरान विटकॉफ उषाकोव को सुझाव देते हैं, "पुतिन ट्रंप को गाजा युद्धविराम पर बधाई दें, कहें कि रूस ने इसका समर्थन किया है, और ट्रंप को "शांति का सच्चा व्यक्ति" (Real peace man) बताएं. आप राष्ट्रपति को इस उपलब्धि पर बधाई दें और कहें कि आपने इसका समर्थन किया, और आप खुश हैं कि यह हुआ."

बता दें कि उषाकोव और विटकॉफ के बीच ये बातचीत गाजा डील के ठीक बाद हुई थी. 

इस लीक ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक विटकॉफ ने आगे कहा, "मैंने प्रेसिडेंट से कहा कि रशियन फेडरेशन हमेशा से एक पीस डील चाहता है. मेरा यही मानना ​​है. मुद्दा यह है कि हम दो देश हैं जिन्हें समझौता करने में मुश्किल हो रही है."

विटकॉफ ने आगे कहा, "मैं तो यह भी सोच रहा हूं कि शायद हम गाजा की तरह ही 20-पॉइंट का पीस प्रपोजल भी रखें."

इसके बाद ये बातचीत समाप्त हो गई. 

ये तो बातचीत का स्टैंडर्ड तरीका है

जब ये बातचीत सामने आया तो ट्रंप को इस पर कोई असहजता महसूस नहीं हुई. ट्रंप ने कहा कि ये तो बातचीत का 'स्टैंडर्ड तरीका' है.

Advertisement

लीक कॉल रिकॉर्डिंग पर रूस की प्रतिक्रिया

रूस ने बुधवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के टॉप सलाहकारों के बीच हुई कॉल की रिकॉर्डिंग का लीक होना यूक्रेन की शांति बातचीत को कमजोर करने की एक गलत कोशिश है और यह हाइब्रिड वॉरफेयर जैसा है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement