scorecardresearch
 

'मिडिल ईस्ट में जो हो रहा है, वह सामूहिक नरसंहार है...', इजरायल पर भड़के कतर के अमीर

कतर के अमीर तमीम बिन हामिद अल थानी ने इजरायल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लेबाननी क्षेत्र में इजरायल की घुसपैठ और उनके हमलों को तुरंत रोका जाना चाहिए. बिना शांति स्थापित किए सुरक्षा नहीं दी जा सकती. 

Advertisement
X
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हामिद अल थानी
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हामिद अल थानी

इस वक्त पूरी दुनिया की नजरें मिडिल ईस्ट पर हैं. बारूद के ढेर पर बैठा मिडिल ईस्ट इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. एक तरफ इजरायल यहां हमास, हिज्बुल्लाह और ईरान के खिलाफ एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है तो इजरायल पर भी लेबनान और ईरान की ओर से लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. इन सबके बीच कतर के अमीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हामिद अल थानी ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में इस समय जो हो रहा है, वह सामूहिक नरसंहार है. गाजापट्टी में जिस तरह से हमले हो रहे हैं, वह लोगों के रहने लायक नहीं रह गई है. ऐसे हालात में सीजफायर के लिए गंभीर प्रयासों की जरूरत है और हम इसका आह्वान करते हैं. 

कतर के अमीर ने इजरायल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लेबाननी क्षेत्र में इजरायल की घुसपैठ और उनके हमलों को तुरंत रोका जाना चाहिए. बिना शांति स्थापित किए सुरक्षा नहीं दी जा सकती. 

ये भी पढ़ें-- एक सीक्रेट एग्रीमेंट, हावी होता दीन और तेल उगलती जमीन... वो वजहें जिनसे सदियों से धधक रहा मिडिल ईस्ट

उन्होंने दोहा में एशिया कॉरपोरेशन डायलॉग समिट में लेबनान पर इजरायली हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि इजरायल, लेबनान में एयरस्ट्राइक कर रहा है और वहां जमीनी हमले कर रहा है, जो सही नहीं है. 

Advertisement

इजरायल पर गाजापट्टी में नरसंहार के आरोप लगते रहे हैं लेकिन वह इसका विरोध करता रहा है. बता दें कि पिछले साल सात अक्तूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 इजरायलियों की हत्या कर दी गई थी और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. 

बता दें कि इजरायली हमले में गाजा के 41,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस हफ्ते इजरायल ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ने के लिए लेबनान में ताबड़तोड़ हमले किए, जिसके बाद ईरान ने भी इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले कर सभी को चौंका दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement