जब बच्चा सो रहा होता है तब मां-बाप को ये चिंता सता रही होती है कि बच्चा सुकून से सोया होगा या नहीं. उन्हें ये चिंता सता रही होती है कि कहीं बच्चे को ठंड तो नहीं लग रही या कहीं उसे सांस लेने में तकलीफ तो नहीं हो रही. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब बाजार में एक ऐसा उपकरण आ गया है जो आपकी इन सभी चिंताओं को दूर कर देगा और आपको बच्चे की हर एक्टिविटी की सूचना देता रहेगा.
बोस्टन के कुछ अभिभावकों ने मिलकर एक उपकरण बनाया है जो स्माटफोन पर बच्चे की हर मूवमेंट का अलर्ट भेजेगा. इस उपकरण का नाम स्मार्ट बेबीग्रो (मिमो) रखा गया है. बच्चे के सांस लेने में कोई तकलीफ, सर्दी या गर्मी का अहसास तथा उसके मूवमेंट के बारे में स्मार्टफोन एप्स के जरिए ये स्मार्ट बेबीग्रो सब मैसेज भेजेगा. जिससे पेरेंट्स बेफिक्र होकर समय-समय पर बच्चे की सारी जरूरतों के बारे में जान पाएंगे.
इस मिमो सिस्टम को वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक शो में लॉंच किया गया है, जो बाजार में फरवरी से मिलेगा. यह कछुए के आकार का एक सेंसर है. इस सेंसर को एडिसन कंप्यूटर से जोड़ा जाता है जो बच्चे की हर मूवमेंट को ट्रैक करता है. सेंसर से जो आंकड़े आते हैं कंप्यूटर उन्हें रीड करता है और फिर एंड्रॉयड और आईओएस एप्स पर ग्राफिस के रूप में भेजता है. यह पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देता है. इस मिमो सिस्टम को नवजात से लेकर एक साल तक के बच्चे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.