scorecardresearch
 

नेपाल: राष्ट्रपति पौडेल ने प्रकाश मान सिंह राउत के नियुक्त किया मुख्य न्यायाधीश

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रकाश मान सिंह राउत को देश का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ऑफिस शीतल निवास में रविवार को एक विशेष समारोह में मुख्य न्यायाधीश राउत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.

Advertisement
X
पद और गोपनीयता की शपथ लेते प्रकाश मान सिंह. (Photo Source @Social Media)
पद और गोपनीयता की शपथ लेते प्रकाश मान सिंह. (Photo Source @Social Media)

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार को प्रकाश मान सिंह राउत को सुप्रीम कोर्ट का नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया. अधिकारी के अनुसार, पौडेल ने राष्ट्रपति ऑफिस शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्य न्यायाधीश राउत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, स्पीकर देवराज घिमिरे और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष नारायण प्रसाद दहल समेत उच्च पदस्थ अधिकारी मौजूद थे. 16 सितंबर को संवैधानिक परिषद द्वारा इस पद के लिए राउत के नाम की सिफारिश की गई थी. उनकी नियुक्ति निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश बिशोम्भर प्रसाद श्रेष्ठ की सेवानिवृत्ति के बाद हुई है.

राष्ट्रपति पौडेल ने आज सुबह संवैधानिक परिषद की सिफारिश पर संविधान के अनुच्छेद 129 (2) के अनुरूप राउत को नेपाल का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया.

आपको बता दें कि न्यायमूर्ति प्रकाश मान सिंह राउत का जन्म 31 मार्च 1961 को उदयपुर, नेपाल में हुआ था. उन्हें 1 अगस्त 2016 को नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. जस्टिस राउत के पास नेपाल लॉ कैंपस, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल से कानून में स्नातक की डिग्री है. 1983 से 2016 तक, उन्होंने नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में एक वकील और वरिष्ठ वकील के रूप में काम किया. एक वकील और वरिष्ठ वकील के रूप में उनकी विशेषज्ञता विशेष रूप से सिविल, आपराधिक, संवैधानिक मामलों और रिट में थी. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न सार्वजनिक निगमों और निजी संस्थानों में कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य किया. उन्होंने नेपाल बार एसोसिएशन में संवैधानिक समिति के समन्वयक के रूप में भी काम किया था. 2006 में वह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement