scorecardresearch
 

यूक्रेन: एक माह की बच्ची के लिए कवच बन गई मां, खुद गोलियां झेल गईं, मासूम को खरोंच नहीं आने दी

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच जब कीव में गोलीबारी हुई तो एक मां ने अपनी बच्ची को खुद से ढंककर बचाते हुए कई गोलियां खाईं. बच्ची को मां के कवच में एक खरोंच तक नहीं आई.

Advertisement
X
mother
mother
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन में युद्ध को हुआ 20 दिन से ज्यादा समय
  • कीव में गोलीबारी में घायल हुई महिला

कहते हैं कि दुनिया में हर चीज की कीमत होती है लेकिन मां की ममता अनमोल है. बदतर से बदतर परिस्थितियों में मां के प्यार और बलिदान ने लोगों को हैरान किया है. वह मां ही है जो अपनी जान देकर भी अपने बच्चे की रक्षा करती है. यही कारण है मां को भगवान का दर्जा दिया गया है. ऐसी ही ममता का उदाहरण युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में देखने को मिला.

खुद पर बरसती रही गोलियां पर बेटी को बचाया

यहां कीव में गोलाबारी के दौरान एक मां ने अपनी एक महीने की बेटी को अपने शरीर से ढक कर किसी तरह बचाया जबकि वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को खुद कई गोलियां लगीं हैं, जबकि बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ है. परिवार को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला और उसके साथ घायल पति का ऑपरेशन किया गया.

बड़ी संख्या में लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से पूरे देश में मानो भगदड़ का माहौल है. बड़ी संख्या में यहां लोगों ने देश छोड़ दिया है. इधर, UN की माइग्रेशन एजेंसी के अनुसार बीते दिनों यूक्रेन के अंदर लगभग 65 लाख लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि 1.20 लाख से अधिक लोगों के प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं.

Advertisement

'यूक्रेन नेटो में शामिल नहीं हो सकता'

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 20 दिन से अधिक गए हैं. जमीन पर दोनों ही देशों की सेना एक दूसरे के खिलाफ लगातार मुकाबला कर रही हैं. लेकिन इस तनावपूर्ण माहौल के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन नेटो में शामिल नहीं हो सकता है. उन्होंने वहां की जनता को ये तथ्य स्वीकार करने की अपील की है.

 

Advertisement
Advertisement