scorecardresearch
 

एम्यूजमेंट पार्क-यूनिवर्सिटी... गाजा सिटी के 'दिल' में इजरायली फौज, अल शिफा हॉस्पिटल के पास भी हमला

इजरायली रक्षा मंत्री गैलेंट ने दावा किया है कि इजरायली सेनाएं गाजा सिटी के 'दिल' यानी केंद्र में हैं. उन्होंने बताया कि IDF उत्तर और दक्षिण से होते हुए यहां पहुंचे हैं. इजरायली हमलों में अब तक गाजा में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
इजरायली सेना के गाजा पर ताबड़तोड़ हमले जारी
इजरायली सेना के गाजा पर ताबड़तोड़ हमले जारी

गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के ताबड़तोड़ हमले हैं. इजरायली ग्राउंड फोर्स गाजा शहर के बीचोबीच पहुंच गए हैं और हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहे हैं. इजरायली सैनिकों ने एम्यूजमेंट पार्क, यूनिवर्सिटी समेत में बने हमास के ठिकानों और सुरंगों को भी तबाह कर दिया.  इजरायली रक्षा मंत्री गैलेंट ने दावा किया है कि इजरायली सेनाएं गाजा सिटी के 'दिल' यानी केंद्र में हैं. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि गाजा पर न तो इजरायल शासन करेगा और न ही हमास. 

IDF ने बताया कि ग्राउंड ऑपरेशन्स के दौरान गाजा पट्टी में एक एम्यूजमेंट पार्क और एक यूनिवर्सिटी के पास हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगें और हथियार गोदाम का पता लगाया है. इजरायल की पैराट्रूपर ब्रिगेड ने गाजा पट्टी पार्क के पास इस सुरंग का पता लगाया. इसके बाद इसे तबाह कर दिया. 

इसके अलावा इजरायली सेना को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक यूनिवर्सिटी के पास एक सुरंग और एक हथियार गोदाम मिला. इसमें आरपीजी और विस्फोटक समेत तमाम हथियार मिले हैं. हमास के इन ठिकानों को IDF ने तबाह कर दिया.

अल शिफा अस्पताल के पास किया हमला

IDF ने अल शिफा अस्पताल के पास भी शिकंजा कसा है. यहां इजरायल ने हाल ही में एक एंबुलेंस पर हमला किया था. इजरायल का दावा है कि इसका इस्तेमाल हमास आतंकियों द्वारा किया जा रहा था. इजरायल के इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

इजरायल ने आरोप लगाया है कि इस अस्पताल में हमास का कमांड सेंटर चलाने का आरोप लगाया है, इसके लिए आईडीएफ की ओर से सबूत भी दिए गए हैं. इजरायल इस अस्पताल पर हमले की भी धमकी दे चुका है.
 
दो तरफ से गाजा में घुसी इजरायली सेना

इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, IDF गाजा सिटी के केंद्र में पहुंच गई है. इजरायली सैनिक उत्तर और दक्षिण से होते हुए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया कि इजरायली ग्राउंड फोर्स, एयरफोर्स और नेवी ने पूरे समन्वय में गाजा पर हमला किया है. 

उन्होंने कहा, हम पर दबाव बढ़ेगा, मैं जानता हूं कि हमें कठिन नेतृत्व निर्णय लेने होंगे. मेरे लिए इस मिशन को तब तक नहीं रोका जा सकता जब तक कि यह सफल न हो जाए. यह युद्ध जिसमें हमें जबरदस्ती धकेला गया है, हम न पीछे हटेंगे, न रुकेंगे. हमास के हराने और बंधकों को वापस लौटाए जाने तक आगे बढ़ते रहना है. इजरायली रक्षा मंत्री ने दावा किया कि इस जंग में अब तक हिज्बुल्ला के 70 कमांडर मारे गए हैं. हम अपने हमले जारी रखेंगे. हिज्बुल्ला ने इस युद्ध में लेबनान को लाकर गलती कर दी है. उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

हजारों हमास आतंकी मार गिराए- नेतन्याहू

Advertisement

प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजरायल की सेना गाजा शहर को घेर रही है और इसके अंदर ऑपरेशन चला रही है. उन्होंने कहा, हम हर घंटे, हर दिन हमास पर दबाव बढ़ा रहे हैं. नेतन्याहू ने कहा, अब तक हमने जमीन पर और हवाई हमलों में हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है.  नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा इजरायली बंधकों को रिहा करने से पहले गाजा में कोई युद्धविराम या ईंधन नहीं दिया जाएगा. उन्होंने हिज्बुल्ला को इजरायली सेना से जंग में हमास का साथ देने के खिलाफ चेतावनी दी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement