scorecardresearch
 

टोक्यो में बनेगी जापान की सबसे ऊंची इमारत

जापान की एक प्रमुख कंपनी ने मध्य टोक्यो में 390 मीटर ऊंची गगनचुंबी इमारत के निर्माण की योजना बनाई है. मित्सुबिशी एस्टेट ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस परियोजना की घोषणा की.

Advertisement
X
बनेगी जापान की सबसे ऊंची इमारत
बनेगी जापान की सबसे ऊंची इमारत

जापान की एक प्रमुख कंपनी ने मध्य टोक्यो में 390 मीटर ऊंची गगनचुंबी इमारत के निर्माण की योजना बनाई है. मित्सुबिशी एस्टेट ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस परियोजना की घोषणा की.

बढ़ेगी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति
मित्सुबिशी एस्टेट के अध्यक्ष हिरोताका सुगियामा ने कहा कि यह गगनचुंबी इमारत शहर की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति बढ़ाने में मददगार होगी. कंपनी तीन इमारतों के निर्माण के लिए जेआर टोक्यो स्टेशन के नजदीक 3.1 हेक्टेयर क्षेत्र को पुनर्विकसित करेगी.

देश की सबसे ऊंची इमारत
इनमें से एक इमारत 390 मीटर ऊंची होगी, जिसमें भूतल से नीचे पांच मंजिलें और ऊपर 61 मंजिलें होंगी. यह इमारत पश्चिमी जापान के ओसाका में स्थित 300 मीटर ऊंची इमारत अबेनो हरुकास से भी अधिक ऊंची. इस तरह यह देश की सबसे ऊंची इमारत होगी.

लगेंगे लगभग 12 साल
इस परियोजना को पूरा होने में लगभग 12 साल लगेंगे. कंपनी के अनुसार 2028 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस इमारत में व्यवसायिक केंद्र और कार्यालय होंगे. मित्सुबिशी एस्टेट ने इस परिसर में 7,000 वर्ग मीटर का एक प्लाजा बनाने की भी योजना बनाई है, जो बड़े आयोजनों के लिए उपयुक्त होगा.

Advertisement

विदेशी कंपनियों को आमंत्रण
इरादा यह भी है कि विदेशी कंपनियों को यहां आने का आमंत्रण देकर इसे वित्तीय व्यापार का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाया जाए. कंपनी के अनुसार, इस परियोजना की कुल लागत 10 खरब येन यानी आठ अरब डॉलर से भी अधिक होगी.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement