अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की पत्नी नैंसी रीगन का रविवार को निधन हो गया. वह 94 साल की थीं और लंबे समय से अल्जाइमर बीमारी से ग्रसित थीं.
नैंसी रीगन का कैलिफोर्निया स्थित अपने घर बेल.एयर में निधन हो गया. वह 'जस्ट से नो' अभियान को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.
बता दें कि यह अभियान बच्चों और किशोरों को नशे से दूर रखने के लिए था.