scorecardresearch
 

अमेरिका कोलंबियाई राष्ट्रपति का वीजा करेगा रद्द, फिलिस्तीन समर्थक रैली में ट्रंप को दी थी चुनौती

अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो का वीजा रद्द करने की योजना बना रहा है. पेत्रो ने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन समर्थक रैली में अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप के आदेश न मानने और फिलिस्तीन की आजादी के लिए वैश्विक बल बनाने की अपील की थी. अमेरिका ने उनकी कार्रवाइयों को "गैरजिम्मेदार और भड़काऊ" बताया है.

Advertisement
X
फिलिस्तीन समर्थक रैली को कोलंबिया के राष्ट्रपति ने संबोधित किया था. (Photo- Reuters)
फिलिस्तीन समर्थक रैली को कोलंबिया के राष्ट्रपति ने संबोधित किया था. (Photo- Reuters)

अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो का वीजा रद्द करने की घोषणा की है. पेत्रो ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक प्रो-फिलिस्तीन रैली में हिस्सा लिया और अमेरिकी सैनिकों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश न मानने की अपील की. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने X पर पोस्ट कर कहा कि पेत्रो की "गैरज़िम्मेदार और भड़काऊ कार्रवाइयों" के चलते यह कदम उठाया गया है.

यूएन मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पेत्रो ने कहा कि फ़िलिस्तीनियों को आजाद कराने के लिए एक वैश्विक सशस्त्र बल बनना चाहिए, जो अमेरिका से भी बड़ा हो. उन्होंने अमेरिकी सैनिकों से अपील की, "ट्रंप के आदेश मत मानो, इंसानियत के आदेश मानो."

यह भी पढ़ें: UNGA में एर्दोगन ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, गाजा को लेकर इजरायल पर भी हुए हमलावर

पेत्रो, जो कोलंबिया के पहले वामपंथी राष्ट्रपति हैं, लंबे समय से गाजा युद्ध में इजराल और अमेरिका के रुख के आलोचक रहे हैं. इस हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान भी उन्होंने ट्रंप पर गाजा में "नरसंहार का सहयोगी" होने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिकी मिसाइल हमलों के लिए आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए.

नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को मान्यता देने पर क्या कहा?

Advertisement

दूसरी ओर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को महासभा में पश्चिमी देशों पर निशाना साधा और कहा कि फिलिस्तीन को मान्यता देना "आतंकवाद को बढ़ावा" देने जैसा है.

यह भी पढ़ें: गाजा को बचाने की तैयारी में जुटा यूरोप, UNGA की मंच से EU ने 'फिलिस्तीन डोनर ग्रुप' बनाने का किया ऐलान

इजरायल और हमास की जंग की भेंट चढ़ रहे आम लोग

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए थे और 251 बंधक बनाए गए थे. इसके बाद इजरायल के सैन्य अभियान में अब तक 65,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और पूरी गाजा की आबादी विस्थापित हो चुकी है.

इधर, पेत्रो का वीजा रद्द होना अमेरिका और कोलंबिया के रिश्तों को और तनावपूर्ण बना सकता है. दोनों देशों के बीच पहले से ही ड्रग्स नियंत्रण और प्रवासन नीतियों को लेकर मतभेद चल रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement