अमेरिकी कोर्ट ने चीन के 64 साल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को गैरकानूनी तरीके से संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक सामान चीन भेजने का दोषी ठहराया है. इस सामान में सेमीकंडक्टर्स चिप्स और मिसाइल गाइडेंस एप्लिकेशन्स शामिल हैं. डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने यह जानकारी दी. कोर्ट ने लॉस एंजिलिस में रहने वाले यी-ची शिह को विभिन्न मामलों में दोषी ठहराते हुए 219 साल कैद की सजा सुनाई है.
पीटीआई के मुताबिक, उसका 6 हफ्तों का ट्रायल 26 जून को खत्म हो गया. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टकराव के बाद यूएस में चीन के लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. अमेरिका चीन पर अकसर औद्योगिक और आर्थिक जासूसी के आरोप लगाता है. गैरकानूनी एक्सपोर्ट्स के अलावा कोर्ट ने यी-शी को मेल फ्रॉड, वायर फ्रॉड, झूठे टैक्स रिटर्न्स, सरकारी एजेंसी को गलत बयान देने, जानकारी हासिल करने के लिए प्रोटेक्टेड कंप्यूटर तक पहुंचने की साजिश करने का दोषी पाया है. डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने कहा कि यी-ची को सभी 18 मामलों में फेडरल ग्रैंड ज्यूरी ने दोषी ठहराया है.
लॉस एंजिल्स में सात हफ्ते तक चले इस मुकदमे की अगुआई करने वाले अमेरिकी जिला न्यायाधीश क्रोनस्टेड ने सोमवार को फैसला किया कि वह बाद में अभियोग में आरोपों पर विचार करेंगे. वहीं सरकार चाह रही है कि यी-ची को हजारों डॉलर का जुर्माना देना चाहिए. अटॉर्नी जनरल जॉन डीमर्स ने कहा कि डिपार्टमेंट का मकसद चीन से अमेरिकी टेक्नोलॉजी को बचाना है. आरोपी मिलिट्री एप्लिकेशन वाली सेमी कंडक्टर चिप्स को चीन भेजने का दोषी पाया गया है. उसने एक्सपोर्ट्स के बारे में फेडरल प्रशासन से झूठ भी बोला.