scorecardresearch
 

'भारत शोक मना रहा क्योंकि...', शेख हसीना के सत्ता से हटने पर खुश हुए पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि हिंसक प्रदर्शनों के बीच वो देश छोड़कर भारत आ गई हैं. बांग्लादेश की स्थिति पर पाकिस्तान के कुछ जाने-माने लोग बेहद खुश हो रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने बांग्लादेश के बहाने भारत पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
शेख हसीना को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है (Photo- X/ AP)
शेख हसीना को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है (Photo- X/ AP)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ भागना पड़ा है. पिछले महीने शुरू हुए छात्र आंदोलन ने सोमवार को इतना उग्र रूप ले लिया कि प्रदर्शनकारी ढाका स्थित प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे और पीएम हसीना को आनन-फानन में देश छोड़ना पड़ा. बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि देश चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. बांग्लादेश में मचे भारी उथल-पुथल से पाकिस्तान के कुछ जाने-माने लोग बेहद खुश हैं और वो शेख हसीना की सरकार गिरने का जश्न मना रहे हैं.

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने शेख हसीना के पद छोड़ने की खबर सामने आते ही एक वीडियो जारी कर इस पर अपनी खुशी जताई. 

उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश की जनता को बहुत बधाई. शेख हसीना बांग्लादेश से भागकर भारत पहुंच चुकी हैं या पहुंचने वाली हैं. इस चीज से प्रधानमंत्री मोदी और भारत बहुत परेशान होगा... बल्कि पिछले दिनों उन्होंने तो यह भी कहना शुरू कर दिया था कि बांग्लादेश में जो भी चल रहा है, उसमें पाकिस्तान का हाथ है क्योंकि पाकिस्तान बांग्लादेश की विपक्षी पार्टियों का समर्थन करता है. मैं कहना चाहूंगा कि जब तक जनता आपके साथ न हो, किसी का भी सपोर्ट काम नहीं करता.'

बांग्लादेश के बहाने भारत पर निशाना साधने से बाज नहीं आए बासित

अब्दुल बासित ने आगे कहा कि अगर शेख हसीना एक महीने पहले ही इस्तीफा दे देती तो 300 छात्रों की जान न जाती. इसी बीच अब्दुल बासित भारत को भी घसीटने से बाज नहीं आए. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'शेख हसीना ने बांग्लादेश को भारत का सैटेलाइट देश बना दिया और वो भारत के हाथों में ही खेलती रहीं. जब पाकिस्तान ने उनसे दोस्ती का हाथ मिलाने की कोशिश की तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. पाकिस्तान के खिलाफ उनकी नफरत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्तों को आगे ले जाने में बहुत रुकावटे डालीं. अब जब भी बांग्लादेश में नई सरकार आती है तो पाकिस्तान इसका स्वागत करेगा.'

'बांग्लादेश जश्न मना रहा और भारत शोक....'

पाकिस्तान के पत्रकार वजाहत काजमी ने भी बांग्लादेश के संदर्भ में भारत को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि जहां एक तरफ बांग्लादेश जश्न मना रहा है, वहीं भारत शेख हसीना के सत्ता से हटने पर शोक मना रहा है.

पाकिस्तानी पत्रकार ने एक्स पर लिखा, 'बांग्लादेश जश्न मना रहा है, लेकिन भारत शोक मना रहा है क्योंकि क्षेत्र में उनकी एजेंट और एसेट, शेख हसीना को सिंहासन से हटा दिया गया है. बांग्लादेश के बहादुर लोगों के लिए एक नई शुरुआत की शुभकामनाएं!'

पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा ने भी शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि शेख हसीना ने बेहद खराब तरीके से अपने राजनीतिक पारी का अंत किया है.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'शेख हसीना ने बेहद ही खराब तरीके से अपने राजनीतिक पारी का अंत किया है क्योंकि वो एक निरंकुश नेता बन चुकी थीं.'

पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकारों ने भी शेख हसीना के सत्ता से हटने पर अपनी खुशी जाहिर की है. पत्रकार Ihtisham Ul Haq ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं.

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हसीना की तानाशाही के 15 साल...विपक्षी पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने और उनके नेताओं को जेल में डालने का दौर खत्म हो गया है. फर्जी जनादेश और फ्रॉड से सत्ता में आई प्रधानमंत्री को बांग्लादेश के लोगों ने सत्ता से उखाड़ फेंका है. बांग्लादेश के लोगों के लिए यह बड़ी जीत है.'

पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो टीवी के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने एक्स पर लिखा, 'राजनीतिक विरोधियों की गिरफ्तारी, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध,  लोगों पर बैन लगाया, फांसी दी... इस महिला ने सत्ता बचाने के लिए गैर-जरूरी रूप से बल का प्रयोग किया. लेकिन जनशक्ति के आगे राजसत्ता को झुकना पड़ा.'

हामिद मीर ने आगे लिखा, 'हसीना के भागने का सबक ये है कि आर्थिक विकास ही सब कुछ नहीं होता, लोग पाबंदियां स्वीकार नहीं करते.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement