प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मलेशिया की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को राजधानी कुआलालंपुर में उनका भव्य स्वागत किया गया.
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने गले मिलकर मोदी का स्वागत किया. इसके बाद मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
सोमवार को मलेशियाई पीएम संग मोदी ने द्विपक्षीय बातचीत की. देश में बढ़ती असहिष्णुता के सवालों का पीएम मलेशिया में जवाब देते हुए कहा कि विविधता ही हिन्दुस्तान की ताकत है. सरकार हर किसी के अधिकारों की रक्षा करती है.
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा- 'आतंकवाद दुनिया के लिए खतरा है. दुनिया के देशों को इसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है.'
उन्होंने कहा कि मलेशिया का भारत से पुराना नाता है. मलेशिया में रहने वालों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का साथ दिया था और आजाद हिंद फौज में भर्ती हुए थे.