कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद सियासी संग्राम तेज हो गया है. इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है, लेकिन विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. एक बयान में कहा गया है कि यह घटना कहीं न कहीं 'स्टेट स्पॉन्सर्ड ब्रुटालिटी' है.