scorecardresearch
 

'झूठ बोल रही हैं ममता बनर्जी, बेटी की तरह आंदोलन का भी गला घोंटना चाहती हैं', CM पर बरसीं पीड़िता की मां

कोलकाता के रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान पर अब पीड़िता की मां ने पलटवार करते हुए उन्हें झूठा करार दिया है. पीड़िता की मां ने कहा है कि जैसे मेरी बेटी का गला घोंटा गया, उसी तरह सीएम ममता बनर्जी आंदोलन का गला घोंटना चाहती हैं.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले को लेकर राज्य की ममता सरकार बैकफुट पर है. पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में राज्य लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच पीड़िता की मां ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.

सोमवार को नबन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ने साफ किया कि आरजी कर मामले में पीड़ित परिवार को पैसा देने की कोई बात नहीं कही गई थी. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘पीड़ित परिवार सबूत पेश करे कि मैंने पैसों की बात कहां की है. यह एक प्रोपेगेंडा है.’

पीड़िता की मां ने बताया सीएम को झूठा
अब इस मुद्दे को लेकर पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको पैसे मिलेंगे और आप अपनी बेटी की स्मृति के लिए कुछ बनायेंगे. मैंने तब कहा था कि जब मेरी बेटी को न्याय मिलेगा तो मैं आपके कार्यालय आऊंगी और वह पैसे लूंगी.

'प्रिंसिपल का घर RG Kar अस्पताल से कितनी दूर?' SC ने जांच पर उठाए कई सवाल, पढ़ें कोर्ट में क्या-क्या हुआ

Advertisement

मुख्यमंत्री की राज्य के लोगों से त्यौहार पर लौटने की अपील के बारे में मां ने कहा,'यह मुझे अमानवीय लगता है, क्योंकि मैं एक लड़की की मां हूं. मैंने एक बच्चा खोया है, इसलिए मैं अमानवीय महसूस करती हूं.' उन्होंने फिर कहा 'अगर पूरे देश के लोग त्योहार पर लौटना चाहते हैं तो लौट सकते हैं. लेकिन वे मेरी बेटी को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं.यदि वे उत्सव में लौट सकते हैं तो मुझे कुछ नहीं कहना है.' 

बेटी की तरह आंदोलन का भी गला घोंटना चाहती हैं सीएम- पीड़िता की मां
उन्होंने कहा, 'मेरे घर में भी दुर्गा पूजा मनाई जाती थी, मेरी बेटी घर पर करती थी. लेकिन मेरे घर में कभी भी दुर्गा पूजा की रोशनी नहीं जलेगी. मेरे कमरे की लाइट बंद है. मैं लोगों को उत्सव में लौटने के लिए कैसे कहूं?' अगर मुख्यमंत्री के परिवार में ऐसी घटना होती तो क्या वे ऐसा कहते?' 

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आंदोलन का गला घोंटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी आंदोलन का गला घोंटना चाहती हैं, जैसे मेरी बेटी का गला घोंटा गया, सबूत नष्ट कर दिए गए. क्योंकि, अगर आवाजाही बंद हो गई तो वह अपनी जगह पर अच्छे से टिक पाएगा.' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम सड़क पर रहेंगे, आंदोलन में रहेंगे.

Advertisement

'सरकार दोषियों को पकड़कर सजा दे...', आरजी कर अस्पताल की घटना पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत

क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला

9 अगस्त को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद शराबी आरोपी संजय रॉय उसी बिल्डिंग में सो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है.घटना के बाद, संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं.

वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है, पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद संजय रॉय सीधे फोर्थ बटालियन गया और वहां जाकर सो गया. 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया. पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement