scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल के मालदा में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों में तनाव, दुकानों पर बांस से हमला

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों में तनाव की स्थिति बन गई. इंग्लिशबाजार इलाके में जुलूस के दौरान दुकानों पर बांस से हमले का आरोप लगा. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को शांत किया.

Advertisement
X
मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव
मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया. यह घटना इंग्लिशबाजार इलाके की है, जहां रविवार शाम ताजिया निकाले जाने के दौरान विवाद हुआ.

जानकारी के अनुसार, जब मुहर्रम का जुलूस लक्ष्मीकांतपुर गांव के पास से गुजर रहा था, तभी जुलूस में शामिल कुछ लोगों पर स्थानीय दुकानों पर बांस और लाठियों से हमला करने का आरोप लगाया. 

दो समुदायों के बीच जमकर हुआ विवाद 

स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह विवाद अमरूद के पेड़ की डाल काटने को लेकर शुरू हुआ था. पुलिस के अनुसार, दो दुकानों पर बांस से हमला किया गया, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात 

इलाके में तनाव के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति शांत बताई जा रही है, वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया गया और इसके बाद ही बाजार में दुकानों पर हमला किया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से बातचीत कर रही है ताकि आगे कोई विवाद न हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement