scorecardresearch
 

खुद को सांसद का करीबी बताकर विधानसभा टिकट दिलाने का दिया झांसा... ठगी की कोशिश में आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की कोशिश करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान एसके नजमुल होदा के रूप में हुई है, जो विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने का झूठा वादा कर पैसों की मांग करता था.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोेपी को किया गिरफ्तार. (Photo: ITG)
पुलिस ने आरोेपी को किया गिरफ्तार. (Photo: ITG)

कोलकाता पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करने की कोशिश कर रहा था. आरोपी की पहचान एसके नजमुल होदा के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी खुद को टीएमसी से जुड़ा प्रभावशाली व्यक्ति बताकर विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का वादा करता था और इसके बदले बड़ी रकम की मांग करता था.

शेक्सपियर सरणी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने वाले लोगों को निशाना बनाता था. वह अभिषेक बनर्जी का करीबी होने का झूठा दावा करता और भरोसा जीतकर लोगों से पैसों की मांग करता था. इस ठगी के जाल में कितने लोग फंसे हैं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की ठगी का मामला, मुंबई पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है या वह अकेले इस ठगी को अंजाम दे रहा था. जांच टीम आरोपी के फोन कॉल और सोशल मीडिया कनेक्शन की भी पड़ताल कर रही है, ताकि उसके अन्य संपर्कों और पैसों के लेन-देन का पता लगाया जा सके.

Advertisement

टीएमसी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लोगों का कहना है कि चुनावी मौसम में इस तरह की धोखाधड़ी चिंता का विषय है. किसी भी व्यक्ति को ऐसे किसी भी लालच या झांसे में नहीं आना चाहिए, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement