वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण को लेकर यूपी सरकार और स्थानीय गोस्वामी समाज के बीच तीव्र विरोध है, जिससे कुंज गलियों की पहचान और आजीविका प्रभावित होने की आशंका है. गोस्वामी समाज का एक प्रतिनिधि कहता है, "अब उनको कुंज गलियों को तोड़ करके बिहारी के अस्तित्व को मिटाना ही सरकार चाहती है,".