सीएम योगी आदित्यनाथ ने कावंड़ियों पर जुबानी प्रहार करने वालों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कावंड यात्रा चल रही है. समाज के श्रमिक वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक लोग इसमें जुड़ते हैं. कोई भेदभाव नहीं, न जाति का भेद है न वर्ग का और न ही क्षेत्र का. हर- हर बम- बम बोलते हुए भक्ति भाव से चलते हैं.