यूपी के हरदोई में भी कंझावला जैसी घटना हुई है. कार सवार एक छात्र को सड़क पर 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा. 9वीं का छात्र कोचिंग जा रहा था रास्ते में उसके साइकिल की टक्कर कार से हुई. साइकिल दूर जा गिरी लेकिन छात्र का पैर कार में फंस गया. जिसके बाद कार सवार वहां से भागने लगा. लोगों ने पीछा किया तो एक किलोमीटर दूर जाकर उसे पकड़ लिया. भीड़ ने कार सवार की पिटाई कर दी.
An Accident like Kanjhawala has also happened in Hardoi of UP. The car rider dragged a student on the road for 1 kilometer. Watch this video to know more.