यूपी के बांदा में दो दिन से लापता युवक का शव यमुना नदी में मिला है. शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोप है कि मृतक की पत्नी का एक युवक से अफेयर था. पत्नी उसे धमकाती थी. वह मानसिक तनाव में रहता था. उसने शिकायत पुलिस से भी की थी. परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. कॉल डिटेल सहित मिली फोटो को साक्ष्यों में जोड़ा जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला कमासिन थाना क्षेत्र के बीरा गांव का है. यहां का रहने वाला कमल यादव मजदूरी करता था. वह बीते 17 जून की शाम से लापता था. पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की थी, इसी बीच उसका शव यमुना नदी से बरामद हुआ है. शरीर में गले और सीने में चोट के निशान भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में रिश्तों का कत्ल... 18 साल की लव मैरिज कुर्बान, पत्नी ने जहर देकर पति को मारा, मिला कंकाल तो खुला राज
मृतक के भाई अनिल कुमार ने कहा कि कमल की शादी साल 2020 में हुई थी. उसका एक बेटा है. उसकी पत्नी से झगड़ा होता था. पत्नी का एक अन्य लड़के से अफेयर था. हमें दो साल पहले जानकारी हुई थी. इसके चलते वह लगातार टॉर्चर करती थी, दबाव डालती थी. कई बार शिकायत उसके मायके वालों से की. उसके मायके वालों ने भी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी.
पुलिस से भी शिकायत की. उन्होंने भी डांट फटकार लगाकर समझाया, लेकिन महिला पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. इसके कारण कमल मानसिक तनाव में था. घटना से पहले उसने अपने परिजन को वॉट्सएप में मैसेज भेजकर अपना दुख बयां किया था. उसको उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर मारकर नदी में फेंक दिया. महिला की कई आपत्तिजनक फ़ोटो भी फोन में हैं. परिजनों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
इस पूरे मामले में डीएसपी ने क्या कहा?
DSP बांदा सौरभ सिंह ने कहा कि कमासिन थाना क्षेत्र के बीरा गांव में एक युवक के लापता होने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की गई. उसका नाम कमल यादव था, जिसके बाद तीन टीमों का गठन किया गया. उसका शव यमुना नदी के किनारे बरामद किया गया है. शव पर चोटों के निशान हैं, जिससे लग रहा कि इसकी रंजिश के चलते हत्या की गई है. परिजनों से तहरीर ली जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.