scorecardresearch
 

UP कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, ओबरा डी के नाम से 800 मेगावाट के लगेंगे दो पावर प्लांट, कई प्रस्ताव पास

बैठक में केंद्र सहायतित मेडिकल कॉलेज़ योजना के संबंध मे प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज़ के जीर्ण शीर्ण भवनो के ध्वस्तीकरण के संबंध मे प्रस्ताव पास हुआ. जनपद कुशीनगर मे जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि को कारागार विभाग को हस्तान्तरित करने के संबंध मे प्रस्ताव पास किया गया.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ-फाइल फोटो
योगी आदित्यनाथ-फाइल फोटो

लखनऊ में मंगलवार को UP कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें ओबरा डी के नाम से 800 मेगावाट के दो पॉवर प्लांट लगाने से सबंधित कई प्रस्ताव पास हुए. ऊर्जा विभाग-सोनभद्र के ओबरा में 800 मेगा वाट के दो पॉवर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दी गई. यह उत्तर प्रदेश का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट होगा.

यह राज्य सरकार और NTPC का 50% -50%  का संयुक्त प्रोजेक्ट ओबरा डी के नाम से स्थापित होगा. पहला प्लांट 50 महीने में स्थापित होने की संभावना है, जबकि दूसरे प्लांट में 56 महीने लग सकते हैं. इसमें कुल लागत 17 हजार 985 करोड़ (लगभग 18 हजार करोड़) आएगी.

लोक निर्माण विभाग जनपद रामपुर में शाहाबाद रामपुर बाजपुर मार्ग (स्टेट हाइवे 144 ) के चैनेज 0 से चैनेज 30100 तक, चैनेज 48.754 से 7.246 तक कुल लम्बाई 57.592 किमी के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति मिली है.

कुल लागत 2 अरब, 5 करोड़ 36 लाख, 51 हजार का अनुमोदन है. यह मार्ग रामपुर शाहाबाद से शुरु होकर उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जाता है. मिर्ज़ापुर में मां विंध्यवासिनी कोरिडोर के विस्तारीकरण कार्य के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है, सड़क चौड़ीकरण हेतु मार्ग अतिक्रमण व ध्वस्तीकरण कार्य होंगे.

Advertisement

बैठक में चित्रकूट में रानीपुर टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में पर्यटन विकास हेतु लैंड बैंक चिन्हांकन संबंध में प्रस्ताव पास हुआ. भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को राज्य सरकार द्वारा अंगीकार करने का प्रस्ताव पास हुआ है, इसके अलावा विधि विरुद्ध कार्यो में लिप्त बच्चो का पुनर्वास किया जायेगा.

आज हुई बैठक में केंद्र सहायतित मेडिकल कॉलेज़ योजना के संबंध मे प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज़ के जीर्ण शीर्ण भवनो के ध्वस्तीकरण के संबंध मे प्रस्ताव पास हुआ. जनपद कुशीनगर मे जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि को कारागार विभाग को हस्तान्तरित करने के संबंध मे प्रस्ताव पास किया गया. जनपद हाथरस में कारागार निर्माण हेतु 184 करोड़ 94 लाख की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा उत्तरप्रदेश के निजी क्षेत्र के टी. एस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ के स्थापना के संबंध मे प्रस्ताव पास हुआ.

'वन महोत्सव-2023' की कार्ययोजना पर चर्चा
सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के साथ 'वन महोत्सव-2023' की कार्ययोजना पर चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए. उत्तर प्रदेश माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:' के  भाव को आत्मसात कर 'वन महोत्सव में नया रिकॉर्ड बनाएगा. 

सीएम योगी ने कहा कि पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' के संदेश के साथ 22 जुलाई को प्रदेश वन महोत्सव मनाएगा. 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने 131 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया है, इस वर्ष 35 करोड़ नए पौधे लगाए जाएंगे. 2027 तक प्रदेश में 15% हरित क्षेत्र होगा. सीएम ने खेत पर मेड़- मेड़ पर पेड़ के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा है. इसमें 3 साल में 50'000 रुपये मिलेंगे. हर विभाग, हर मंडल के लिए लक्ष्य तय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, वन महोत्सव में एक-एक पौधा जरूर लगाएं.

Advertisement

 

योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद क्या बोले ओपी राजभर?

Advertisement
Advertisement