scorecardresearch
 

दर्दनाक... कालका एक्सप्रेस में चढ़ी महिला, फिर दम घुटने से चली गई जान

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. महिला की हालत देख लोगों ने उसे ट्रेन से नीचे उतारा और अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
ट्रेन में दम घुटने से महिला यात्री की मौत.
ट्रेन में दम घुटने से महिला यात्री की मौत.

यूपी के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां भीषण गर्मी और ट्रेन में भीड़ के बीच दम घुसने से एक महिला यात्री की मौत हो गई. महिला प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए जा रही थी. गौरतलब है कि शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से भूरी सिंह की पत्नी गीता देवी (45 साल) कालका एक्सप्रेस से प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए जा रही थी. वो आसलपुर थाना नारखी की रहने वाली थी. भीषण गर्मी में वो जनरल कोच में चढ़ गई.

हालत बिगड़ती देख लोगों ने प्लेटफॉर्म पर उतारा

डिब्बे में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गीता का दम घुटने लगा. उसकी हालत बिगड़ती देख आनन-फानन लोगों ने शिकोहाबाद प्लेटफॉर्म पर उतारा. यहां से उसे शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

'ट्रेन के अंदर दम घुटने से मां की मौत हो गई'

मृतका के बेटे राघवेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी मां प्रयागराज जा रही थी. ट्रेन के अंदर दम घुटने से उनकी मौत हो गई. इस मामले में शिकोहाबाद जी.आर.पी. प्रभारी योगेंद्र सिंह बताया कि महिला ट्रेन से जा रही थी. तभी उसे घबराहट महसूस हुई. इसके बाद प्लेटफॉर्म पर उतारा गया और हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां मृत घोषित कर दिया गया.

देश के तमाम हिस्सों में गर्मी का कहर

बता दें कि देश के तमाम हिस्सों में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. इसके साथ ही अब हीटवेव की भी शुरुआत हो गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने राहत देते हुए आने वाले दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी शनिवार को हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का एहसास हो रहा है. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

 

Advertisement
Advertisement