
यूपी के मैनपुरी में टेबल फैन को अपनी तरफ घुमाने के चक्कर मे करंट लगने से ससुर और बहू की जान चली गई. करंट लगने के बाद दोनों बेहोश हो गए थे. आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घर में दो मौतों से परिवार में मातम पसर गया है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
दरअसल, पूरा मामला मैनपुरी जिले के थाना औंछा के गांव किचोरा का है, जहां होमगार्ड से रिटायर ईश्वर शरण दुबे सोमवार शाम को अपने बरामदे में बैठे थे. इस बीच जैसे ही उन्होंने जमीन पर रखे टेबल फैन को अपनी तरफ घुमाने की कोशिश की तो करंट की चपेट में आ गए. ईश्वर शरण फैन में चिपक गए. तभी घर मे मौजूद बहू रमा उनको बचाने के लिए दौड़कर आई. लेकिन वो भी पंखे के करंट की जद में आ गई.
ससुर और बहू करंट लगने से बेहोश होकर गिर गए. उन्हें बेहोशी की हालत में देख परिवार में चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने ससुर और बहू को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन शवों को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने गांव किचोरा ले आए. हालांकि, वहां पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.

मासूम भी आ सकता था चपेट में
जब ये घटना हुई तो बहू रमा का दो वर्षीय पुत्र घटना से कुछ समय पहले ही घर के बाहर बैठी अपनी दादी को बुलाने के लिए गया था. गनीमत रही कि घटना के समय वो पंखे (फैन) के पास मौजूद नहीं था, वरना वो भी करंट की चपेट में आ सकता था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गर्मी से बचने के लिए बुजुर्ग टेबल फैन चलाकर लेटे थे. इसी बीच वो उसे हाथ से ही अपनी तरफ मोड़ने लगे. लेकिन फैन में करंट आ रहा था. जिसके चलते ये हादसा हो गया. बहू भी ससुर को बचाने के चक्कर में जान से हाथ धो बैठी.