scorecardresearch
 

दीवाली पर पटाखा फोड़ने के विवाद में रिटायर्ड फौजी की ईंट मारकर हत्या, भतीजे समेत चार पर केस

ग्रेटर नोएडा के मुतैना गांव में दीवाली के दिन पटाखा फोड़ने के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. 62 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सतपाल की उनके भतीजे सुभाष ने परिवार के साथ मिलकर ईंट से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
रिटायर्ड फौजी की ईंट मारकर हत्या (File Photo: Arun Tyagi/ITG)
रिटायर्ड फौजी की ईंट मारकर हत्या (File Photo: Arun Tyagi/ITG)

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मुतैना गांव में दीवाली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद खून में बदल गया. गांव के 62 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सतपाल की उनके ही भतीजे सुभाष ने साथियों के साथ मिलकर ईंट से हमला कर हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सतपाल अपने घर के बाहर खड़े थे. उसी दौरान उनका भतीजा सुभाष और अन्य लोग पटाखे फोड़ रहे थे. जब सतपाल ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. परिवार ने उस समय मामला शांत करा दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद सुभाष अपने भाई कुलदीप, पत्नी बबली और एक अन्य साथी अंकित के साथ लाठी-डंडे लेकर सतपाल के घर पहुंच गया.

ईंट से हमला कर शख्स की हत्या

आरोप है कि चारों ने सो रहे सतपाल पर हमला कर दिया और सिर पर ईंट से वार किया. गंभीर रूप से घायल सतपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के बेटे अमित की शिकायत पर आरोपी सुभाष, कुलदीप, बबली और अंकित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

घटना के बाद से आरोपी फरार

बताया जा रहा है कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि यह विवाद पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है. दीवाली की खुशियां रिटायर्ड फौजी के परिवार के लिए गम में बदल गईं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement