अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी राम के रंग में रंगी नजर आईं. कड़ाके की ठंड के बीच वो अमेठी में कलश यात्रा में शामिल हुईं. सिर पर कलश लिए हुए स्मृति ईरानी का वीडियो सामने आया है. उनके साथ सैकड़ों की भीड़ चल रही है, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. लोग नाचते-गाते नजर आए. उनके हाथों में राम ध्वज भी दिखाई दे रहा है.
बता दें कि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में रामभक्त खुशियां मना रहे हैं. कहीं कोई रैली निकाल रहा है तो कहीं कोई भजन, पूजा-पाठ कर रहा है. इसी कड़ी में अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो के साथ केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी सड़कों पर उतरीं. उन्होंने कलश यात्रा में शामिल होकर अपनी खुशी जाहिर की.
आजतक से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि 22 जनवरी पूरे देश के लिए एक गौरव का दिन है. रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. दिवाली जैसा माहौल है. सब खुश हैं. जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहा है. इस दिन के लिए सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं.
वीडियो में कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान राम भक्त भगवा ध्वज लहराते हुए डीजे की धुन पर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं. डीजे पर राम भजन चल रहे हैं. अमेठी में इस शुभ दिन पर जगह-जगह भंडारा हो रहा है. लोग राम के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर कल देर शाम अमेठी पहुंची हैं. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने गौरीगंज जिला मुख्यालय के दुर्गन भवानी धाम पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की. साथ ही मां दुर्गम भवानी की आरती में शामिल हुईं. इसके बाद मंदिर परिसर में साफ सफाई की.