रायबरेली के ऊंचाहार में एक व्यक्ति की लोगों ने चोर समझकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि व्यक्ति शनिवार देर रात अपनी ससुराल जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
पूरा मामला फतेहपुर के सदर थाना क्षेत्र के तुराबअली गांव का है. यहां रहने वाले हरिओम, 2 अक्टूबर की रात को ऊंचाहार थाने के नई बस्ती स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे, जहां ऊंचाहार डलमऊ मार्ग पर डाडेपुर सड़क पर उन्हें ग्रामीणों ने रोक लिया. इसके बाद उन्हें चोर समझ कर इतना पीट दिया कि उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: कानपुर में सामान चुराने के साथ टैलेंट भी दिखाकर गए चोर... पुलिस ने कहा- लगता है आर्ट का शौकीन है
पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भी किरकिरी हुई. घटना को लेकर मृतक के पिता गंगा दीन ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है. वहीं, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी रायबरेली ने ऊंचाहार कोतवाल समेत हलका इंचार्ज और तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
घटना में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी वैभव सिंह, विपिन कुमार, विजय मौर्य, सुरेश कुमार व सहदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसपी रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की चोर समझकर लोगों ने पिटाई कर दी. जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार सिंह, हल्का इंचार्ज कमल सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा हल्का सिपाही प्रदीप सिंह, अभिषेक और शैलेंद्र प्रताप सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.