यूपी के बुलंदशहर में पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज 4 डिकोय अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं, युवतियों, छात्राओं के साथ सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ करने वाले शोहदों को पकड़ा जा रहा है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
अभियान के तहत सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष जवान भीड़भाड़ वाले इलाकों, गर्ल्स स्कूलों के बार, पार्कों सहित अन्य टारगेट जगहों पर तैनात रहते हैं. ऐसे में जो भी गलत हरकत करने वाले होते हैं उन्हें पकड़ा जा रहा है. शहर की एएसपी खुद सिविल ड्रेस में जगह-जगह जाकर स्थिति का मुआयना करती हैं.
दरअसल, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुलंदशहर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 4 डिकोय अभियान चलाया है. इसके तहत सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी ऐसे स्थानों पर तैनात रहते हैं जहां पर महिलाओं, युवतियों और छात्राओं को फब्तियां कसते हैं और उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं.
15 मनचले हिरासत में
शहर की एसएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि उन्हें डिकोय ओप्रेशन टीम ने 15 मनचलों को हिरासत में लिया. यह लोग लड़कियों पर फब्तियां कसते थे और मोबाइल नंबर लिखीं पर्चियां देते थे. .
एएसपी खुद कर रहीं मॉनिटरिंग
उन्होंने बताया कि स्कूली छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई की गई. मैं खुद उनके साथ मौके पर पहुंची थी और मनचलों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिन से लेकर रात में भी मिशन शक्ति के तहत कार्रवाई की जा रही है. शहर की अंसारी रोड, सिविल लाइन रोड, शास्त्री पार्क, बूरा बाजार में एएसपी ने खुद पहुंचकर निगरानी की.
जारी रहेगा अभियान: एएसपी
एएसपी अनुकृति शर्मा का कहना है कि त्योहारों के अलावा भी पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. महिलाओं को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.