scorecardresearch
 

'बागी प्रत्याशी का वध करना बहुत जरूरी है', पूर्व BJP विधायक के बिगड़े बोल

बागी प्रत्याशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद पूर्व विधायक चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि बागी प्रत्याशी का वध कर देना चाहिए. वहीं, बागी प्रत्याशी का कहना है कि 13 मई को निकाय चुनाव का परिणाम आ रहा है. पूर्व विधायक की राजनीति का वध तो मैं करुंगा.

Advertisement
X
बीजेपी नेता पूर्व विधायक आनंद शुक्ला (File Photo).
बीजेपी नेता पूर्व विधायक आनंद शुक्ला (File Photo).

चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे आनंद शुक्ला के चुनावी जनसभा के दौरान विवादित बयान दिया है. उन्होंने बागी प्रत्याशी का वध करने की बात कही. पूर्व विधायक के विवादित बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, बागी प्रत्याशी ने भी आनंद शुक्ला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 13 तारीख को फैसला हो जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश जनपद में द्वितीय चरण में होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चित्रकूट के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप चुनावी संवाद कार्यक्रमों को संबोधित करने पहुंचे थे. जनपद के प्रभारी मंत्री राजापुर में राजापुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी संजीव मिश्रा के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करने पहुंचे तो वहां पर मौजूद भाजपा के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला को भी मंच से संबोधित करने के लिए बुलाया गया.

देखें वीडियो...

उनका वध करना बहुत जरूरी है: आनंद शुक्ला

अपने संबोधन के दौरान पूर्व भाजपा विधायक ने 'बागी प्रत्याशी मनोज द्विवेदी की तुलना बाली और दुर्योधन से करते हुए कहा ''हर गदाधारी भगवान बजरंगबली नहीं होत, हर गदाधारी भीम नहीं होता, यहां जो कुछ लोग गदा लेकर घूम रहे हैं उनका वध करना बहुत जरूरी है चाहे नैतिक हो या अनैतिक.''

Advertisement

अगर दम है तो वध करा कर दिखा दें: मनोज द्विवेदी

इस पूरे मामले पर जब  मनोज द्विवेदी से बातचीत की गई तो उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो वध करा कर दिखा दें. मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि आने वाली 13 तारीख को मैं इनका राजनीतिक वध जरूर कर दूंगा.

दूसरे चरण में इन मंडलों के इन जिलों में होगी वोटिंग

  • मेरठ मंडल के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर
  • बरेली मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली और पीलीभीत
  • अलीगढ़ मंडल के हाथरस, कासगंज, एटा और अलीगढ़
  • कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और औरैया
  • चित्रकूट मंडल के हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा और बांदा
  • अयोध्या मंडल के सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बाराबंकी और अमेठी
  • बस्ती मंडल के संतकबीर नगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर में वोटिंग होगी 11 मई को वोटिंग होगी.

नगर निकाय के 14,684 पदों के लिए हो रहा चुनाव

बता दें कि नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होगा. इसमें 17 महापौर और 1420 पार्षद का चुनाव ईवीएम से होगा. जबकि, नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्य बैलट पेपर के जरिए चुने जाएंगे. इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी मतपत्रों से होगा. इससे पहले नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर यूपी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी.

Advertisement

इसमें आरक्षित सीटों को लेकर भी जानकारी दी गई थी. इसमें बताया गया था कि कौन-सी सीट से समाज के किस वर्ग का प्रत्याशी चुनाव लड़ सकता है. यूपी निकाय चुनाव को लेकर पिछले साल से तैयारी चल रही थी, लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर मामला फंस रहा था और फिर हाईकोर्ट द्वारा बिना आरक्षण के चुनावों का ऐलान भी हुआ था. उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, फिर कमेटी बनी और अब ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हो रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement