UP : बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर कर दिया. इस मुठभेड़ में पुलिस के पांच जवान भी जख्मी हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुख्यात बदमाश आदित्य राणा की कई महीनों से पुलिस को तलाश थी. उस पर बिजनौर-मुरादाबाद-संभल जनपदों में 45 मुकदमे दर्ज थे. करीब आठ महीने पहले वह चकमा देकर पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था.
दरअसल, बिजनौर पुलिस ने 8 माह पूर्व बिजनौर कोर्ट से पेशी के बाद लखनऊ जाते समय शाहजहांपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हुए ढाई लाख के कुख्यात इनामी बदमाश आदित्य राणा को मुठभेड़ में मार गिराया. इस दौरान 5 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं.
बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि बिजनौर के गांव राणा नंगला का रहने वाला आदित्य राणा स्योहारा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बुढ़नपुर क्षेत्र में छुपा हुआ है. वह भागने की फिराक में है. इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको घेर लिया.
आदित्य ढेर, साथी हुए फरार
खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाए जाने पर उसने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किए. इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश को जा लगी. फिर फायरिंग करने वाले बदमाश भाग निकले.
पुलिस ने जब इलाके में जाकर सर्चिंग की थी बदमाश का शव पड़ा हुआ था. उसकी पहचान ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा के रूप में हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस के पांच जवान भी जख्मी हुए थे. फिर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया.
24 अगस्त को फरार हुआ था आदित्य
पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त 22 को बिजनौर कोर्ट से पेशी के बाद लखनऊ लौटते समय शाहजहांपुर में रेड चिल्ली ढाबे पर आदित्य राणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस और यूपी एसटीएफ उसकी तलाश में तभी से जुटी हुई थी. बाद में उस पर डीजीपी ने ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया था.
6 बदमाशों को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस
पुलिस ने आदित्य के गिरोह के 6 सदस्यों को पहले ही जेल दिया है. गिरोह के 48 बदमाशों को चिन्हित किया जा गया है. साल 2016 में आदित्य पुलिस कस्टडी में भी भागा था. मुठभेड़ में मारा गया बदमाश आदित्य और उसने ज्यादातर अपराध की घटनाओं को बिजनौर में ही अंजाम दिया था.