scorecardresearch
 

'माफ कर दो, अब कभी नहीं करूंगा...', किशोरी से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा तो गिड़गिड़ा कर मांगने लगा माफी

मेरठ में एक युवक ने एक किशोरी से छेड़खानी की. वहीं जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबा दिया. लेकिन इस दौरान जब कई लोग पहुंच गए तो आरोपी फरार हो गया.

Advertisement
X
मेरठ में बीच सड़क किशोरी से छेड़खानी. (Photo: Screengrab)
मेरठ में बीच सड़क किशोरी से छेड़खानी. (Photo: Screengrab)

मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मनचला एक किशोरी का गला दबाता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद वह पुलिस से माफी मांगने लगा और कहने लगा कि गलती हो गई, अब नहीं करूंगा माफ कर दो.

दरअसल मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां गाजियाबाद की रहने वाली 14 साल की किशोरी किठौर में अपनी नानी के गांव आई थी. 3 अक्टूबर को दोपहर में गांव के ही जानू ने किशोरी का एक वीडियो छिपकर बना लिया. यह वीडियो युवक ने गांव में किसी को दिखा दिया. यह बात किशोरी को पता चली तो वो नाराज़ हो गई.

यह भी पढ़ें: UP: बेटी से छेड़खानी की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे पिता से मारपीट... प्रिंसिपल ने पहले खुद पीटा, फिर बाहरी लोगों को बुलाकर पिटवाया

पहले की छेड़खानी फिर दबा दिया गला

जब जानू गांव में कहीं जा रहा था तो उसका सामना किशोरी से हो गया. इस पर नाराज किशोरी ने जानू को रोककर उससे कहा कि उसने वीडियो बनाया है...अपना मोबाइल दिखाए. जबकि जानू ने मोबाइल दिखने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में कहा सुनी हो गई. आरोप है कि जानू ने इस बात पर किशोरी का गला दबाया और उससे  छेड़छाड़ की.

Advertisement

किशोरी कि चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए और जानू वहां से फरार हो गया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि जानू के खिलाफ थाना किठौर पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.

रविवार को थाना किठौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. छेड़खानी के बाद भागने के दौरान वह गड्ढे में गिर गया था. जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement