लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिंडर गांव में आज तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस गांव के रहने वाले युवक विजय उर्फ पप्पू नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. उसका शव गांव में पड़ा मिला, जिसे सबसे पहले परिजनों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि विजय के गले पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. उसके चेहरे पर भी खरोंच के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय का गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, आरोपी का दावा- अनमोल बिश्नोई के इशारे पर दी वारदात को अंजाम
करीब एक महीने पहले ही विजय हरियाणा से लौटकर गांव आया था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी का निधन एक साल पहले हुआ था.
विजय की मौत के बाद अब परिवार में केवल उसकी मां सुंदरी और बड़ा भाई पप्पू ही हैं. गांव में इस सनसनीखेज वारदात से भय और तनाव का माहौल है. इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गांव व आसपास के क्षेत्रों में जांच अभियान तेज कर दिया है.