लखनऊ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपने मृत पिता को कागजों पर ज़िंदा दिखाकर सालों तक पेंशन हड़प ली. पिता को जिंदा दिखाने के लिए बेटे ने किसी और शख्स को किराये पर लेकर अफसरों को गुमराह किया. हालांकि मामला पकड़ में आने पर अब पेंशन विभाग ने वसूली का नोटिस जारी कर दिया है.
मामला लखनऊ के तेलीबाग इलाके का है. यहां के प्रेम शंकर तिवारी, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग से रिटायर शिक्षक थे. उनका कुछ साल पहले निधन हो गया था. लेकिन उनके बेटे आलोक तिवारी ने पिता की मौत छिपाई और किसी दूसरे शख्स को पैसे देकर पिता बनाकर पेश करता रहा. इसी बहाने वो पिता की पेंशन निकालता रहा.
यह भी पढ़ें: 'साहब! मैं जिंदा हूं, मृत बताकर पेंशन रोक दी...' बुजुर्ग की फरियाद पर हुई जांच, जिम्मेदार अफसर पर गिरी गाज
विभाग ने भेजा रिकवरी का नोटिस
इस साल फरवरी में जब दस्तावेजों का सत्यापन हुआ तो अधिकारियों को शक हुआ. दस्तावेजों में लगी फोटो से असली प्रेम शंकर तिवारी का चेहरा मेल नहीं खा रहा था. जिसके बाद जांच कोई तो साफ हुआ कि प्रेम शंकर तिवारी की पहले ही मौत हो चुकी है और बेटा आलोक लंबे वक्त से फर्जीवाड़ा कर रहा था. अब विभाग ने अलोक तिवारी को पेंशन रिकवरी का नोटिस भेजा है.
हालांकि, हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े फर्जीवाड़े के बावजूद अब तक आलोक तिवारी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. विभाग का कहना है कि अगर रिकवरी नहीं होती तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि पेंशन विभाग में पिछले दो सालों में ऐसे कई घपले सामने आ चुके हैं, जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.