scorecardresearch
 

कबाड़ी को बेच दीं बच्चों की किताबें… लखनऊ के सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल, विभाग में मचा हड़कंप

यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में एक प्राथमिक विद्यालय से व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचने वाली पाठ्यपुस्तकों को कबाड़ी को बेच दिए जाने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
मामले की जांच में जुटी पुलिस. (Photo Representational)
मामले की जांच में जुटी पुलिस. (Photo Representational)

लखनऊ के मोहनलालगंज में स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों की किताबें कबाड़ी को बेचने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया. हैरानी की बात यह है कि जहां नगर और ग्रामीण इलाकों के करीब 20 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के पास सिलेबस की सभी किताबें नहीं हैं, वहीं नेवाजखेड़ा स्कूल में अतिरिक्त किताबें होने के बावजूद उन्हें जरूरतमंद बच्चों को देने की बजाय कबाड़ी को बेच दिया गया.

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब किताबों से भरी बोरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एक कबाड़ी स्कूल परिसर से करीब छह बोरियों में किताबें और अन्य सामग्री लेकर बाहर निकलता दिख रहा है. ग्रामीण बच्चों ने कबाड़ी को रोककर बोरी खुलवाई, जिसमें कक्षा एक से पांच तक की किताबें मिलीं. किताबों और सामग्री का वजन करीब दो क्विंटल बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में ही किताबें बेची गईं.

यह भी पढ़ें: अमेठी: कांग्रेस नेता के स्कूल में चल रही थी नकली खाद-दवा की फैक्ट्री, कृषि विभाग की छापेमारी में भंडाफोड़

मोहनलालगंज बीईओ सुशील कनौजिया ने कहा कि उन्होंने खुद स्कूल पहुंचकर जांच की और ग्रामीणों व कबाड़ी दोनों के बयान दर्ज किए. कबाड़ी ने भी स्वीकार किया कि रेट तय कर पहले किताबें खरीदी गईं, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें वापस ले जाया गया. बीईओ ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर यह जानकारी मांगी है कि कबाड़ी को बेची गई किताबें किस वर्ष की थीं और अन्य सामग्री का पूरा विवरण क्या है. 

Advertisement

बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने शुरुआती जांच में चूक स्वीकार करते हुए प्रधानाध्यापक रविंद्र गुप्ता को निलंबित कर दिया है. बीएसए ने कहा कि संभव है निरीक्षण में लापरवाही हुई हो, लेकिन कार्य पुस्तिकाएं विद्यालय में मौजूद थीं और उन्हें कबाड़ में बेचने की बजाय बच्चों को बांटा जाना चाहिए था. उन्होंने साफ किया कि जांच में अगर कोई और दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement