scorecardresearch
 

पटना, गोवा जाना हुआ आसान, अब गाजियाबाद से इंडिगो की 9 शहरों के लिए उड़ान

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब इंडिगो की फ्लाइट्स भी शुरू हो गई हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने 9 शहरों के लिए इन उड़ानों की शुरुआत की. इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस यहां से उड़ान शुरू कर चुकी है. UDAN योजना के तहत हिंडन एयरपोर्ट को विकसित किया गया है और आईजीआई एयरपोर्ट के बाद अब यह NCR का दूसरा प्रमुख एयर ट्रैवल हब बनकर उभर रहा है.

Advertisement
X
हिंडन से 9 शहरों के लिए नई उड़ान (Photo: X/@AAI_Official))
हिंडन से 9 शहरों के लिए नई उड़ान (Photo: X/@AAI_Official))

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए हवाई यात्रा अब और भी आसान हो गई है. गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो ने शनिवार को 9 प्रमुख शहरों के लिए अपनी उड़ानों की शुरुआत कर दी है. इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने इन रूट्स का उद्घाटन किया. अब लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पर होने वाली भीड़ से भी मुक्ति मिल जाएगी.

पटना, गोवा, कोलकाता के लिए हिंडन से उड़ान

रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो अब बेंगलुरु, कोलकाता, वाराणसी, गोवा, पटना, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर से हिंडन एयरपोर्ट को जोड़ेगी. इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन से उड़ानों की शुरुआत की थी और अब इंडिगो दूसरी प्रमुख एयरलाइन बन गई है जो इस एयरपोर्ट से ऑपरेट कर रही है.

मंत्री ने इसे UDAN योजना की सफलता बताते हुए कहा कि "यह सिर्फ हिंडन या पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नहीं, बल्कि पूरे देश की उड़ान है, यह आम भारतीय की महत्वाकांक्षाओं और उम्मीदों की उड़ान है." उन्होंने बताया कि देश में पिछले एक दशक में एयरलाइंस की संख्या, एयरपोर्ट की क्षमता और यात्रियों की संख्या दोगुनी हो चुकी है.

UDAN स्कीम के तहत बना है हिंडन एयरपोर्ट

हिंडन एयरपोर्ट का विकास कार्य 2019 में UDAN योजना के तहत शुरू हुआ था, जिस पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए. एयरफोर्स के सहयोग से बने इस एयरपोर्ट से 2019 में जहां सालाना केवल 8,000 यात्री उड़ते थे, अब यह आंकड़ा 80,000 को पार कर गया है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने 2025-26 के बजट में एविएशन सेक्टर के लिए विशेष प्रोत्साहन का ऐलान किया है. अगले दस सालों में 120 नए गंतव्यों को जोड़ने और 4 करोड़ यात्रियों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है. सरकार 2030 तक भारत को वैश्विक एविएशन हब बनाने के प्रयास में जुटी है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement