उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस के अनुसार, हादसा शाहाबाद के स्वरूप धर्म कांटे के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर चालक डिवाइडर से यू-टर्न लेकर ट्रैक्टर मोड़ रहा था. इस दौरान शाहजहांपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार सीधे ट्राली से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राली पर लदे गेहूं पर बैठे लोग नीचे गिर गए और कार के परखच्चे उड़ गए.
सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल
बताया जा रहा है कि शाहाबाद कस्बे के रहने वाले 6 दोस्त धीरज, फरमान, अमान, फैज, अंजाल, और इरफान शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी इलाके में एक ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे. लौटते समय उनकी कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई.
टक्कर के बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें फौरन सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फैज को मृत घोषित कर दिया. जबकि फरमान की मौत बरेली ले जाते समय हुई. अन्य 4 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सीएचसी शाहाबाद के डॉक्टर राजीव ने बताया कि पुलिस 112 की मदद से सभी घायल अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.