scorecardresearch
 

Ghaziabad: ऑफिस से लौटा तो भूल गया अपना फ्लैट, पहली मंजिल से गिरकर हो गई युवक की मौत

गाजियाबाद में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति की यहां एक रिहायशी सोसायटी की पहली मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. शख्स नशे की हालत में था और अपने फ्लैट का रास्ता भूल गया था.

Advertisement
X
ऑफिस से लौटा तो भूल गया अपना फ्लैट, पहली मंजिल से गिरकर हो गई युवक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
ऑफिस से लौटा तो भूल गया अपना फ्लैट, पहली मंजिल से गिरकर हो गई युवक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति की यहां एक रिहायशी सोसायटी की पहली मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. घटना के समय वह नशे में था.

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात इंदिरापुरम के वैभव खंड में हुई. मृतक की पहचान मुंबई के अंधेरी निवासी संजय शर्मा के बेटे 30 साल के शुभम शर्मा के रूप में हुई है. वह नोएडा में महिंद्रा मोटर्स में काम करता था. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.
 
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शर्मा 3-4 मार्च की रात को नोएडा के सेक्टर 62 में काम से देर से घर लौटे थे. विंडसर सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-305 में रहने वाले शर्मा जब पहुंचे तो काफी नशे में थे. अधिकारी ने बताया कि मंजिल नंबर को लेकर भ्रमित होकर वह गलती से पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-105 पर रुक गए और दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे.

Advertisement

थके हुए होने के कारण वह आराम करने के लिए बालकनी की रेलिंग पर बैठ गए, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा गार्डों ने पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) को सूचित किया, जो एक एम्बुलेंस के साथ पहुंची और उन्हें जिला संयुक्त अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसीपी ने बताया कि उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement