scorecardresearch
 

UP: कार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो साल के पोते और दादा की मौत, 3 घायल

महाराजगंज में कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दो साल के पोते और दादा की मौत हो गई. वहीं, परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दो साल के पोते और दादा की मौत हो गई. वहीं, परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना निचलौल इलाके की है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, निचलौल एसएचओ गौरव कनौजिया ने बताया कि कार और ट्रक में टक्कर रविवार देर रात हुई. इसमें कार चला रहे रमेश पटेल (50) और उनके पोते शिवांश (2) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में उनके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए, जिनका इलाज महाराजगंज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Maharajganj: मंदिर के पास पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, पुजारी पर शारीरिक शोषण और हत्या का आरोप, FIR दर्ज

फरार ट्रक चालक की तलाश जारी

एसएचओ ने आगे बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. वहीं, इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नेपाल बस एक्सीडेंट को लेकर यूपी सरकार एक्टिव, SDM महाराजगंज को घटनास्थल भेजा, ADM राहत कार्यों पर रखेंगे नजर

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement