हाल में समाप्त हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को तेलंगाना के अलावा अन्य चार में करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपनी सरकार भाजपा के हाथों गंवा दी, वहीं मध्य प्रदेश की सत्ता में उसकी वापसी के मंसूबों पर शिवराज सिंह चौहान की 'लाडली बहना' और 'मोदी मैजिक' ने पानी फेर दिया. मिजोरम में कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर सिमट कर रह गई. तेलंगाना में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति को हराकर केसीआर को जीत की हैट-ट्रिक बनाने से रोक दिया.
अगर राज्य विधानसभा चुनावों की समीक्षा करें तो कांग्रेस ने गंवाया ज्यादा है और उसका हासिल कम रहा है. इन नतीजों के मद्देनजर अब ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अपनी खोयी जमीन हासिल करने के लिए रणनीति में बदलाव करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने तय किया है कि अब वह यूपी में 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की राह पर आगे बढ़ेगी. इसके लिए पार्टी ने एक महीने लंबे पदयात्रा की प्लानिंग की है जिसे हिंदू प्रतीक चिन्हों से जोड़ा गया है.
यूपी कांग्रेस निकालेगी एक महीने लंबी पदयात्रा
कांग्रेस की यह पदयात्रा सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर से दर्शन-पूजन के साथ शुरू होगी सीतापुर के नैमिषारण्य धाम पर समाप्त होगी. यूपी के हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता इसी तरीके से पदयात्रा निकालेंगे की उसकी राहत में हिंदू धर्म स्थल पड़ें और पार्टी नेता यहां दर्शन-पूजन कर सकें. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक यह यात्रा गांवों और शहरों को जोड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर घर तक पहुंचने की होगी.
कांग्रेस नेता गांवों और शहरों में करेंगे जनसंपर्क
अजय राय ने कहा कि मां शाकंभरी देवी के आशीर्वाद से शुरू होकर नैमिष धाम तक हम एक वास्तविकता के साथ रहेंगे, जिसमें हर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर गांवों और शहरों में जनसंपर्क करेंगे. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने एकमत होकर राज्य में पदयात्रा निकालने का सुझाव दिया. सदस्यों के सुझाव पर पदयात्रा निकालने की कार्ययोजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि गांवों की पदयात्रा का नाम 'गांव-गांव पांव-पांव' रखा गया है, वहीं शहरों की पदयात्रा 'नगर-नगर डगर-डगर' नाम से होगी.
नए सिरे से जनआंदोलन शुरू करने की योजना
अजय राय ने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हार की कमियों को दूर कर हम तीनों राज्यों में लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. यूपी कांग्रेस ने 5 नवंबर को नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में नए सिरे से जनआंदोलन शुरू करने का फैसला लिया. बता दें कि यूपी कांग्रेस ने हाल ही में नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव बनाए गए हैं.