scorecardresearch
 

शौक पूरा करने के लिए नशे का कारोबार... ओडिशा से लाकर बांदा में सप्लाई, 5 गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस दिन-रात सड़को पर चेकिंग अभियन चल रही है. इसी क्रम में बांदा के पैलानी थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर दो कार को रोका, जिसमें दोनों गाड़ियों से एक क्विंटल से ज्यादा अवैध गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से 5 तस्कर को भी गिरफ्तार किए. वहीं, मौके से गैंग का सरगना फरार हो गया. पुलिस ने दो गाड़ियां भी जब्त कर ली.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस ने 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध गांजे की खेप बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है. वहीं गैंग का सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. मामले को लेकर एसपी ने तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
   
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस दिन-रात सड़को पर चेकिंग अभियन चल रही है. इसी क्रम में पैलानी थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर दो कार को रोका, जिसमें दोनों गाड़ियों से एक क्विंटल से ज्यादा अवैध गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से 5 तस्कर को भी गिरफ्तार किए. वहीं, मौके से गैंग का सरगना फरार हो गया. पुलिस ने दो गाड़ियां भी जब्त कर ली, जिसमें आरोपी गांजा सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़ें- 'काशिफ को कुछ हो गया तो छोड़ेंगे नहीं...', बीमार साथी को उठाकर Airport से झुंड में निकले थे गोल्ड स्मगलर, फिर उसे बाहर छोड़ भागे

'महंगे शौक पूरे करने के लिए अवैध नशे का कारोबार'

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी बांदा के ही रहने वाले हैं और उन्होंने पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए अवैध नशे का कारोबार करते थे. हम लोग गांजाओडिशा से लाते थे. इसके बाद बांदा समेत आसपास के जिले में फुटकर रूप से सप्लाई करते थे. इसके लिए वो गाड़ी के सीट में जेब बनाकर उसमें गांज भरकर लेते थे. ताकि पुलिस के चेकिंग के दौरान बच सकें.

'आरोपी के कब्जे से 101 किलोग्राम गांजा बरामद'

एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने पर चेकिंग के दौरान बोलेरो और वैन गाड़ियों को रोका गया, जिसमें 5 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. मौके से गैंग का लीडर भागने में सफल हुआ. आरोपी के कब्जे से 101 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपीओडिशा छत्तीसगढ़ से गांज लाकर बांदा में सप्लाई करते थे. आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. अवैध संपत्ति होने पर कुर्क भी की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement