scorecardresearch
 

UP: पति ने नहीं दिलाया 6 लाख का हार, पत्नी ने बेलन से पीटकर तोड़ दिया हाथ, अस्पताल में चल रहा इलाज

पीड़ित पति का आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी और उसके घरवाले मुझे धमका रहे हैं. वो लोग माफिया अतीक अहमद का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं. हाल ही में नेकलेस दिलाने की बात पर पत्नी ने विवाद किया था. फिर बेलन से पीट-पीटकर मेरा हाथ तोड़ दिया.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती पीड़ित पति
अस्पताल में भर्ती पीड़ित पति

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में माफिया अतीक अहमद के नाम से अपने पति को धमकी देने वाली दबंग पत्नी व उसके मायके वालों की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. जहां 6 लाख के हार की डिमांड पूरी न होने के चलते दबंग पत्नी ने अपने पति से मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़कर अस्पताल पहुंचा दिया. 

पत्नी के हाथों मार खाने वाले घायल पति का जिला मलखान सिंह अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने पति की तहरीर पर पत्नी व उसके घर वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, जांच जारी है. 

जानिए पूरा मामला 

बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा ठाकुर वाली गली में किराए के मकान में रहने वाले पीड़ित वाजिद खान ने बताया कि 17 जुलाई 2022 को बुलंदशहर जिले के थाना डिबाई क्षेत्र निवासी इकरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसका निकाह सम्पन्न हुआ था. जिसके बाद उसकी पत्नी ने एक बेटे को भी जन्म दिया. 

वाजिद का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी इकरा किसी न किसी बात को लेकर उससे विवाद कर बैठती है. झगड़ा और मारपीट करना उसका नियम बन गया है. जिसकी शिकायत उसके द्वारा स्थानीय थाने से लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से की गई. 

Advertisement

हार दिलाने की बात पर हुआ तगड़ा विवाद

इस बीच इकरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की जानकारी जब उसके घरवालों को हुई तो वो भड़क उठे. हालांकि, सुलह हुआ, अलग घर में रहना शुरू किया लेकिन बावजूद इसके दबंग इकरा अपने वाजिद को लगातार प्रताड़ित कर रही थी. इतना नहीं इकरा के घरवालों ने अतीक अहमद का नाम लेकर वाजिद को धमकी भी दी और कहा कि इकरा को 6 लाख का हार दिला दो या फिर 6 लाख अकाउंट में डाल दो. 

जब वाजिद पत्नी की हार की डिमांड पूरी करने से मना कर दिया तो पत्नी इकरा अपना आपा खो बैठी और उसके ऊपर बेलन से हमला बोलते हुए जमकर मारपीट की, जिसमें वाजिद का हाथ टूट गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.   

पीड़ित वाजिद ने बताया कि पत्नी ने मेरा हाथ तोड़ दिया है. तकिया मुंह पर रखकर जान से मारने की कोशिश भी की. अतीक का नाम लेकर उसके घरवाले मुझे डराते-धमकाते हैं. 

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

इस पूरे मामले में सीओ अभय पांडे ने बताया कि थाना कोतवाली नगर का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. भुजपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर वाली गली निवासी वाजिद खान द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें पत्नी और उसके घरवालों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement