scorecardresearch
 

UP: तिरंगे जैसे कपड़े पर कराया अतिथियों को नाश्ता, तस्वीरें वायरल, 4 के खिलाफ केस दर्ज

दहियावा व्यापार मंडल ने आरोप लगाया है कि तिरंगे का अपमान किया गया है. मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस का कहना है कि चार लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
तिरंगे जैसे कपड़े पर परोसा गया नाश्ता, चार के खिलाफ केस दर्ज ( Photo Aajtak).
तिरंगे जैसे कपड़े पर परोसा गया नाश्ता, चार के खिलाफ केस दर्ज ( Photo Aajtak).

यूपी के प्रयागराज से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में टेबल पर तिरंगे जैसा कपड़ा बिछा हुआ है. कपड़े पर ढेर सारा नाश्ता रखा हुआ है. टेबल के चारों और कई लोग बैठे हुए हैं और तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं. फोटो प्रयागराज के सरकारी स्कूल का है और तस्वीर स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की है. मामला सामने आने के बाद पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

दरअसल, मामला 15 अगस्त का है. प्रयागराज के होलागढ़ में सरकारी स्कूल मौजूद है. यहां पर 15 अगस्त के मौके पर कार्यक्रम के बाद स्कूल में मौजूद लोगों के लिए नाश्ता की व्यवस्था की गई थी. नाश्ता कराने के लिए टेबल लगाई थी. टेबल पर कपड़ा बिछाने के बाद उस पर नाश्ते की कई सारी प्लेट सजाई गई थीं, जिसमें मिठाई, फल, नमकीन और पानी को बोतल थीं. 

टेबल पर बिछा था तिरंगा जैसा कपड़ा

मगर, टेबल पर बिछा हुआ कपड़ा तिरंगा रंग का था. उसी पर सारा नाश्ता रखा हुआ था. स्कूल में मौजूद लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. तिरंगा जैसे कपड़े पर रखे नाश्ते के देखकर लोग भड़क गए. इसके बाद होलागढ़ के दहियावा व्यापार मंडल ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी. साथ ही चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. 

Advertisement
दहियावा व्यापार मंडल ने केस कराया दर्ज.
दहियावा व्यापार मंडल ने केस कराया दर्ज.

सख्त एक्शन लिया जाए- दहियावा व्यापार मंडल

दहियावा व्यापार मंडल के लोगों ने लिखित शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाया है कि देश के तिरंगे का अपनान किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मामले पर थाना प्रभारी संदीप यादव का कहना है कि मामला होलागढ़ के सरकारी स्कूल का है. ध्वजारोहण के बाद नाश्ता जिस कपड़े पर रखा गया था वह तिरंगे जैसा है.

केस दर्ज, जांच जारी - पुलिस

शिकायत पर चार लोग कुलदीप केसरवानी, संजय केसरवानी, नन्हे, तयाब और अज्ञात के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान का रोकथाम अधिनियम की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कहा जा रहा है कि स्कूल में मदरसा में चलाया जाता है. इसकी भी जांच की जा रही है. स्कूल का कागजों का चैक किया जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आते हैं उनके आधार पर एक्शन लिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement