उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सात साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 14 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार किया है. घटना 17 जून की बताई जा रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि यहां सात साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 14 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार घटना 17 जून की शाम को हुई जब लड़की अपने घर के पास पानी लेने गई थी.
यह भी पढ़ें: घर में घुसकर रेप, वीडियो बनाकर किया वायरल... बांग्लादेश में हिंदू लड़की से दुष्कर्म, BNP नेता पर आरोप
आरोपी के पिता की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि उसी गांव के रहने वाले आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस शिकायत में लड़की के पिता ने कहा कि घटना के बाद उसने आरोपी के पिता को फोन किया. इस दौरान पिता ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और फोन पर उसके साथ गाली-गलौज की.
यह भी पढ़ें: क्राइम सीन रीक्रिएट, पीड़िता का बयान भी दर्ज... कोलकाता गैंगरेप केस में मेडिकल रिपोर्ट और CCTV फुटेज ने खोले कई राज
शिकायत के आधार पर आरोपी और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सर्किल ऑफिसर (खुर्जा) पूर्णिमा सिंह ने कहा कि किशोर अपराधी को सुधार गृह भेज दिया गया है और उसके पिता को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.