उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक 35 वर्षीय पुलिस सिपाही ने यौन शोषण के मामले में नाम आने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, सिपाही ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. यह घटना मंगलवार रात को सामने आई.
क्या है पूरा मामला?
भदोही की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने 19 मई 2025 को सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने आरोप लगाया कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर चार साल तक उसका यौन शोषण किया. युवती का कहना है कि शुरुआत में सिपाही ने खुद को अविवाहित बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है.
जब युवती ने सिपाही को इस बारे में बातचीत के ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाईं, तो सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. यह मामला भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया.
ट्रांसफर के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
सिपाही 2021 से अप्रैल 2025 तक भदोही के एक थाने में तैनात था. हाल ही में उसका तबादला जौनपुर जिले में हुआ था. युवती ने शिकायत तब दर्ज कराई जब सिपाही भदोही से ट्रांसफर हो चुका था.
मामला दर्ज होते ही जहरीला पदार्थ खा लिया
शिकायत दर्ज होने और एफआईआर की जानकारी मिलने के बाद सिपाही ने मंगलवार की देर रात कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि यह जानकारी सामने आने के बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.