scorecardresearch
 

UP पुलिस को सोशल मीडिया पर हाईटेक बनाने वाले एडिशनल SP राहुल श्रीवास्तव बने 'चेंज एजेंट'

एडिशनल SP राहुल श्रीवास्तव को ब्यूरोक्रेट्स इंडिया संस्था ने 2022 में बतौर चेंज एजेंट अपनी काबिलियत के लिए चुना है. राहुल श्रीवास्तव अकेले स्टेट कैडर के अफसर है. बाकी 21 अफसर IAS,IPS,IRS,IFS हैं. बीते 19 सालों से यूपी पुलिस में सेवा दे रहे राहुल श्रीवास्तव ने साल 2010 में यूपी पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग को भी हाईटेक बनाया.

Advertisement
X
एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव
एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया सेल को हाईटेक बनाने वाले एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव को देश के उन 22 नौकरशाह में चुना गया है, जिन्होंने लीक से हटकर सोशल मीडिया की ताकत को उत्तर प्रदेश पुलिस की ताकत बनाया. राहुल श्रीवास्तव को ब्यूरोक्रेट्स इंडिया संस्था ने 2022 में बतौर चेंज एजेंट अपनी काबिलियत के लिए चुना है.

ब्यूरोक्रेट्स ऑफ इंडिया नामक संस्था ने देशभर के आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईएफएस सेवा के उन अफसरों को चुना, जिन्होंने अपने काम में एक नई शुरुआत की और उस शुरुआत ने विभाग की तस्वीर बदल दी. इनको देश की नौकरशाही में बदलाव लाने वाले चेंज एजेंट्स कहा गया.

22 अफसरों की इस लिस्ट में कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, उड़ीसा के सीनियर आईएएस और डेवलपमेंट कमिश्नर प्रदीप कुमार जीना, हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू, स्पेशल डीजीपी आसाम जेपी सिंह, आईजी जम्मू कश्मीर विजय कुमार, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस, तेलंगाना कैडर के आईएएस एमसी परगाईन, मिजोरम के डीजीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डायरेक्टर फाइनेंस CONCOR मनोज कुमार दुबे हैं.

इसके अलावा पंजाब के एडीजीपी साइबर क्राइम प्रवीण कुमार सिन्हा, साउथ अफ्रीका के काउंसल जनरल आईएफएस महेश कुमार, संजय अग्रवाल सचिव आपदा राहत व जल संसाधन बिहार, इनकम टैक्स कमिश्नर दिल्ली सुजीत कुमार, बिहार के एडिशनल सेक्रेटरी सड़क निर्माण शैलजा शर्मा, पंजाब के खन्ना जिले की कप्तान आईपीएस प्रज्ञा जैन, ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स सत्यपाल सिंह मीणा, डीएम बलोदबाजार छत्तीसगढ़ रजत बंसल, डिप्टी कमिश्नर नागौर राजस्थान पीयूष सांवरिया, डीएम ऊना राघव शर्मा, डीएम भरूच गुजरात तुषार सुमेरा, डीएम पटियाला पंजाब साक्षी साहनी, और उत्तर प्रदेश पुलिस में सोशल मीडिया सेल इंचार्ज राहुल श्रीवास्तव को शामिल किया गया.

Advertisement

इन 22 अफसरों की सूची में राहुल श्रीवास्तव अकेले स्टेट कैडर के अफसर है. बाकी 21 अफसर IAS,IPS,IRS,IFS हैं. बीते 19 सालों से यूपी पुलिस में सेवा दे रहे राहुल श्रीवास्तव ने साल 2010 में यूपी पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग को भी हाईटेक बनाया. 2016 से यूपी पुलिस को सोशल मीडिया पर सक्रिय कर फेक न्यूज़ से लड़ने के लिए खड़ा किया.

राहुल श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया टीम को ना सिर्फ मुख्यालय स्तर बल्कि जिले में तक सुधार किया है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया आम लोगों के लिए एक ताकत बन गई है. पुलिस के पास पहुंच रही शिकायतों का एक महत्वपूर्ण जरिया बन गई है. विदेश में रहने वाले तमाम लोगों को सोशल मीडिया के जरिए ही यूपी पुलिस ने मदद पहुंचाई. 

इससे पहले राहुल श्रीवास्तव को फिक्की की तरफ से स्मार्ट पुलिसिंग के लिए सम्मानित किया जा चुका है. वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिल चुका है. वर्तमान में राहुल श्रीवास्तव यूपी एटीएस में एडिशनल एसपी के साथ-साथ यूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेल इंचार्ज भी हैं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement