scorecardresearch
 

यूपी: सड़क हादसे में आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट की मौत, एक्सप्रेसवे पर बस से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार

पीसीएस अधिकारी राजेश जायसवाल लखनऊ से आगरा लौट रहे थे. तभी उनकी क्रेटा कार मैनपुरी में माइल स्टोन-77 के पास बेकाबू होकर आगे चल रही बस से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement
X
एक्सीडेंट के बाद कार को हाइवे से हटाया गया (Photo: ITG)
एक्सीडेंट के बाद कार को हाइवे से हटाया गया (Photo: ITG)

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट राजेश जायसवाल की मौत हो गई. उनकी कार एक बस से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद का मंजर बेहद भयावह था. 

आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह मैनपुरी जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ. आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट राजेश जायसवाल की कार माइल स्टोन 77 के पास बेकाबू होकर आगे चल रही एक बस से जा टकराई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया और इस हादसे में राजेश जायसवाल की मौत हो गई, जबकि उनका चालक गंभीर रूप से घायल है. राजेश जायसवाल लखनऊ से आगरा वापस लौट रहे थे. 
 
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत यूपीडा कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. उन्हें तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश जायसवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. 

Advertisement

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि टक्कर के वक्त जायसवाल पीछे की सीट पर बैठे थे और इसी वजह से बुरी तरह फंस गए थे. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. 

जानकारी के मुताबिक, राजेश जायसवाल मूल रूप से देवरिया के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार लखनऊ में रहता है. वह खुद आगरा के डीएम कंपाउंड में रह रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बस चालक की तलाश कर रही है. इस घटना से प्रशासनिक खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है. 

---- समाप्त ----
इनपुट- पुष्पेंद्र सिंह
Live TV

Advertisement
Advertisement