उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो कारों की सीधी टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम को बेंदुली गांव के पास दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति और उसकी भाभी की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं.
उन्होंने बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेंदुली गांव के पास दुर्घटना के बाद एक कार में आग लग गई. स्थानीय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने कहा कि अमित कुमार शुक्ला (28), उनकी पत्नी लक्ष्मी शुक्ला (27), उनका बेटा विनायक शुक्ला (3) और उनकी भाभी प्रियंका तिवारी (25) एक कार में यात्रा कर रहे थे. थाना प्रभारी ने कहा कि बलरामपुर जिले के अमित कुमार शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई और प्रियंका तिवारी ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कार में सवार दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं दूसरी कार में पांच लोग सवार थे और वे सभी घायल हो गए है. SHO ने कहा कि और उनकी पहचान अली मुल्ला (28), अलीमुन्निशा (32), हिना खान (14), नाज़िया (17) और अरमान (8) के रूप में की गई है. ये सभी गोंडा के रहने वाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
बता दें कि अभी दो दिनों पहले राज्य के फर्रुखाबाद में भी एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. एक कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई थी जिसमें एक साधु समेत दो लोगों की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के दतिया निवासी और पंचनाम जूना अखाड़े के महंत मनोज भारती बाबा गंगा दशहरा के मौके पर पवित्र स्नान करने के लिए शनिवार रात अपनी कार से रवाना हुए थे तभी ये हादसा हो गया था.