तेंलगना के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का पुनर्निर्माण के बाद 28 मार्च को लोकार्पण हो गया है. पुनर्निर्माण के चलते ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद चल रहा था. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में केसीआर के आध्यात्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी ने पुनर्निर्मित इस मंदिर को फिर से खोलने का मुहूर्त तय किया था. मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोले जाने के पहले यज्ञ भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी शामिल हुए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.